US Open: आर्यना सबालेंका की महिला सिंगल्स के फाइनल में दमदार एंट्री, युकी भांबरी का सपना सेमीफाइनल में टूटा

679
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open: डिफेंडिंग चैंपियन और विश्व नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें मौजूदा दौर की सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में गिना जाता है। बेलारूस की टॉप सीड खिलाड़ी ने खेले गए यूएस ओपन महिला एकल सेमीफाइनल में अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आर्थर ऐश स्टेडियम पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सबालेंका ने शुरुआती सेट गंवाने के बावजूद दमदार वापसी की और 4-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की।

पेगुला के खिलाफ सबालेंका की लगातार दूसरी बड़ी जीत

US Open: हर दिन नया इतिहास रच रहे युकी भांबरी, सेमीफाइनल में पहुंचे; अब खिताब की ओर निगाहें

यह मुकाबला दो घंटे पांच मिनट तक चला। US Open के फाइनल में सबालेंका का सामना जापान की नाओमी ओसाका और अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा। पेगुला के खिलाफ सबालेंका की यह लगातार दूसरी बड़ी जीत है। पिछले साल के फाइनल में भी उन्होंने पेगुला को मात देकर खिताब जीता था। इस बार भी उन्होंने दबाव झेलते हुए शानदार मानसिक मजबूती और फिटनेस दिखाई।

युकी भांबरी का सपना टूटा, पुरुष युगल सेमीफाइनल में मिली हार

इधर, भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। लुई आर्मस्ट्रांग एरीना में खेले गए US Open पुरुष युगल सेमीफाइनल मुकाबले में भांबरी और उनके पार्टनर न्यूजीलैंड के माइकल वीनस को हार का सामना करना पड़ा। 14वीं वरीयता प्राप्त युकी-वीनेस की जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त जो सालिसबरी और नील स्कुप्स्की के खिलाफ शानदार चुनौती पेश की, लेकिन तीन घंटे तक चले रोमांचक मुकाबले में वे 7-6 (2), 6-7 (5), 4-6 से हार गए।

US Open: हर दिन नया इतिहास रच रहे युकी भांबरी, सेमीफाइनल में पहुंचे; अब खिताब की ओर निगाहें

भांबरी के पास था इतिहास रचने का मौका

US Open 2023: पेगुला को हराकर मेडिसन कीज क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना और एबडेन का भी विजयी अभियान जारी

युकी भांबरी इतिहास रचने के करीब थे। वे 2015 में सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस के बाद फ्लशिंग मीडोज में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन सकते थे। साथ ही, 2023 में रोहन बोपन्ना के बाद किसी ग्रैंड स्लैम युगल फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका भी उनके पास था। US Open में युकी और माइकल की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टॉप जोड़ीदार राजीव राम और निकोला मेक्तिक को हराकर सबको चौंका दिया था। यह युकी के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल भी था।

Share this…