न्यूयॉर्क। US Open: भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और उनके जोड़ीदार माइकल वीनस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निकोला मेक्टिक और राजीव राम को सीधे सेटों में हराया। भांबरी-वीनस की जोड़ी ने मुकाबला 6-3, 7(8)-6(6), 6-3 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश किया है। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला लुई आर्मस्ट्रॉन्ग स्टेडियम में होगा, जहां दर्शक उन्हें एक्शन में देख पाएंगे। युकी भांबरी के करियर के लिए यह उपलब्धि बेहद अहम मानी जा रही है, वहीं माइकल वीनस के साथ उनकी जोड़ी लगातार तालमेल दिखाते हुए खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है।
#YukiBhambri, paired with Michael Venus of New Zealand storm into the #USOpen semi-finals. The duo defeat Croatian Nikola Mektić and Rajeev Ram of the US 6-3, 6-7 6-3 in the men’s doubles quarter-finals. pic.twitter.com/B8H6KffxLx
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 4, 2025
क्वॉर्टरफाइनल के बाद सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास
Asian Games 2023: टेनिस में गोल्ड की उम्मीदों को झटका, रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी हारे
क्वार्टरफाइनल में युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस ने जर्मनी के केविन क्रावीत्ज और टिम पुएत्ज की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया था। 14वीं वरीयता प्राप्त इंडो-कीवी जोड़ी को यह मुकाबला जीतने में एक घंटे 23 मिनट का समय लगा। 33 वर्ष के युकी भांबरी का करियर चोट से प्रभावित रहा है। वे अपने सिंगल्स कैरियर में यूएस ओपन में कभी पहले दौर से आगे नहीं जा सके हैं। डबल्स में वे इस साल फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के तीसरे दौर तक पहुंचे। US Open में क्वार्र्टरफाइनल में पहुंचते ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
US Open 2025 : युकी भांबरी ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचे ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में
नाओमी ओसाका ने भी सेमीफाइनल में बनाई जगह
US Open महिला क्वार्टर फाइनल में जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। करोलिना मुचोवा के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में ओसाका ने जबरदस्त संघर्ष दिखाया और टाई-ब्रेक में बाजी मारते हुए मैच अपने नाम किया। ओसाका ने पहला सेट 6-4 से जीता, जबकि दूसरा सेट टाई-ब्रेक में 7(7)-6(3) से जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। इस जीत के साथ ओसाका ने साबित कर दिया कि दबाव की घड़ी में उनका खेल और निखरता है। अब सेमीफाइनल में उनका सामना और भी कड़े प्रतिद्वंद्वी से होगा, जिसका इंतजार टेनिस प्रेमियों को बेसब्री से रहेगा।