Asian Games 2023: टेनिस में गोल्ड की उम्मीदों को झटका, रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी हारे

316
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Games 2023 में भारत के पदक अभियान को एक बड़ा झटका लगा। गोल्ड मैडल की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी सोमवार को टेनिस पुरुष युगल में निचली रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हारकर Asian Games 2023 से बाहर हो गई। उज्बेकिस्तान के सर्जेइ फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने यह मुकाबला 2-6, 6-3, 10-6 से जीता।

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेटरों की धाक, श्रीलंका को रौंदकर जीता गोल्ड

यह हार भारतीय जोड़ी को बहुत खलेगी क्योंकि बोपन्ना युगल में शीर्ष दस खिलाड़ियों में है और भांबरी भी शीर्ष सौ में हैं जबकि उज्बेकिस्तानी टीम शीर्ष 300 में भी नहीं है। दूसरे सेट में 3-4 स्कोर पर भांबरी ने डबलफाल्ट किया जिससे एक ब्रेक प्वाइंट गंवा दिया। बैकहैंड पर उनके कमजोर शॉट से उजबेक टीम ने बढत बना ली। सुपर टाइब्रेकर में उज्बेक टीम ने 3-0 की बढ़त बना ली और जल्दी ही इसे 5-1 कर लिया।

बोपन्ना की सर्विस पर शानदार सर्विस रिटर्न के दम पर यह बढ़त 6-1 की हो गई। फोमिन ने बैकहैंड पर विनर लगाकर चार मैच प्वाइंट बनाए। भारतीय जोड़ी ने पहला बचा लिया लेकिन सुल्तानोव ने विनर लगाकर मुकाबला जीता। बोपन्ना और भांबरी अब मिश्रित युगल में खेलेंगे। भांबरी और अंकिता रैना को शीर्ष वरीयता मिली है जबकि बोपन्ना और भोसले को दूसरी वरीयता मिली है।

Asian Games: रोइंग में भारत ने जीता एक और कांस्य, कब्जाया आठवां पदक

इससे पहले Asian Games 2023 में भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला एकल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जबकि रूतुजा भोसले को निचली रैंकिंग वाली अरूजान सगनडिकोवा के खिलाफ जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा। रैना ने दूसरे दौर के मैच में एक भी गेम नहीं गंवाया और 51 मिनट में उजबेकिस्तान की 17 वर्ष की सबरीना ओलिमजोनोवा को 6-0, 6-0 से हराया। एकल में 198वीं रैंकिंग वाली 2018 की कांस्य पदक विजेता रैना का सामना अब हांगकांग की आदित्या पी करूणारत्ने से होगा। वहीं भोसले ने कजाखस्तान की खिलाड़ी को 7-6, 6-2 से हराया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply