Hockey Asia Cup में आज भारत और मलेशिया के बीच घमासान, फाइनल के लिए हर हाल में जीत जरूरी

414
Hockey Asia Cup must win match for India against Malaysia in super 4 today, latest sports update
Advertisement

पटना। Hockey Asia Cup: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम हॉकी एशिया कप सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में गुरुवार यानी आज राजगीर हॉकी स्टेडियम में उतरेगी। भारत ने सुपर फोर का अपना पहला मैच साउथ कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला है जबकि मलेशिया ने चीन को हराकर जीत के लय को बरकरार रखा है। मलेशिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं। भारत को इस टीम से चौकन्ना रहना होगा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह और हार्दिक शानदार फॉर्म में हैं। भारत मलेशिया के खिलाफ मुकाबला जीतकर फाइनल की दावेदारी मजबूत करना चाहेगा। मलेशिया फाइनल में प्रवेश के बेहद करीब है, जिसने अपने पहले सुपर फोर मैच में चीन को 2-0 से मात दी।

Asian Champions Trophy: 15 सालों से पाक के सामने भारत अजेय, अब सेमीफाइनल में जापान से भिड़ंत

भारत के लिए मलेशिया के खिलाफ आज जीत जरूरी

Asia Cup Hockey: भारत-मलेशिया के बीच मुकाबला ड्रॉ, कोरिया ने जापान को हराया

भारत और मलेशिया की हॉकी टीमें ओवरऑल 126 बार आमने सामने हो चुकी हैं। इस दौरान भारत ने 88 मैच जीते हैं, जबकि मलेशिया ने 17 जीत दर्ज की है। 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारत अगर Hockey Asia Cup के इस मैच में मलेशिया को हरा देता है तो उसके फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है। सुपर 4 स्टेज पर सभी टीमों को 3-3 मैच खेलने हैं, भारत पहला मैच ड्रॉ खेला है।

Hockey Asia Cup : सुपर-4 में भारत-कोरिया मैच 2-2 से ड्रॉ, मौके चूकना इंडिया को पड़ा भारी

कोरिया के खिलाफ भारत ने गंवाए थे मौके

मेजबान भारत ने Hockey Asia Cup में सुपर चार के अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंिपयन कोरिया के खिलाफ कई मौके गंवाए। टीम इंडिया को 2-2 से ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा। गेंद पर कब्जा करने और मौकों के मामले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर था लेकिन कोरियाई टीम ने मजबूती से बचाव करते हुए ड्रॉ हासिल किया, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। हार्दिक सिंह (8वें मिनट) ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई जिसके बाद यांग जिहुन (12वें मिनट) और ह्योनहोंग किम (14वें मिनट) ने लगातार गोल करके कोरिया को आगे कर दिया। मनदीप सिंह (52वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में बराबरी हासिल की।

Share this…