दुबई। PAK vs UAE: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज यूएई में ही खेली जा रही है। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के अलावा गेंदबाज भी अच्छा नहीं कर पाए थे। अब पाकिस्तान की टीम आज सीरीज के पांचवें मुकाबले में यूएई से भिड़ेगी। इस मैच के लिए पाकिस्तान अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है।
Virat Kohli ने लंदन में बैठे पास किया फिटनेस टेस्ट, पूरी टीम बेंगलुरू में करती रही इंतजार
घटिया प्रदर्शन के बावजूद ओपनिंग जोड़ी में नहीं होगा बदलाव
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के दोनों ओपनर साहिबजादा फरहान और सैम अयूब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। साहिबजादा बिना रन बनाए तो अयूब बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि आज PAK vs UAE मैच में भी यहीं ओपनिग करते नजर आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर फखर जमान का खेलना तय है। जबकि चौथे नंबर पर कप्तान सलमान अली आगा खेलते नजर आ सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले फहीम अशरफ का प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है।
BAN vs NED : बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीता पहला टी20, नीदरलैंड को आसान शिकस्त
मोहम्मद नवाज का कट सकता है पत्ता, गेंदबाजी में बड़े बदलाव तय
वहीं पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज अब कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से सिर्फ 12 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए 24 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। ऐसे में उन्हें PAK vs UAE मैच की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह हुसैन तलक को मौका मिल सकता है। पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह अकरार अहमद को मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाज हरिस रऊफ और शाहीन अफरीदी को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा, क्योंकि ये दोनों एशिया कप भी खेलते नजर आएंगे।
PAK vs UAE: आज फिर मैदान पर उतरेगा पाकिस्तान, टी20 में 9 साल बाद UAE से होगा सामना
BCCI ने शुरू की टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर की तलाश, इन कंपनियों को किया बैन, IEOI जारी
सीरीज में पहली जीत के इरादे से उतरेगी यूएई
संयुक्त अरब अमीरात अभी तक श्रृंखला में जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अंतिम स्थान पर है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में यूएई टीम 188 रन का पीछा करते हुए 150 रन तक ही पहुंच पाई। कप्तान मुहम्मद वसीम ने 67 रन की पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा। विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने अर्धशतक लगाकर उनका दूसरे छोर से साथ निभाया। लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम 38 रन से हार गई। यूएई टीम ने अभी तक अच्छी टक्कर दी है। PAK vs UAE इस मैच में वह श्रृंखला में पहली जीत के इरादे से उतरेगी।
AFG vs UAE: गेंद और बल्ले से बने दनादन रिकॉर्ड, अफगानिस्तान की यूएई पर बड़ी जीत
PAK vs UAE आज के मुकाबले में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, हसन नवाज, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, अबरार अहमद।