BAN vs NED : बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीता पहला टी20, नीदरलैंड को आसान शिकस्त

612
BAN vs NED 1st t20, Bangladesh beat Netherlands by 8 wickets, latest cricket news
Advertisement

सिलहट। BAN vs NED : नीदरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। BAN vs NED मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बॉलिंग चुनी। नीदरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 136 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश ने महज 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

BAN vs NED मैच में बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं कप्तान लिट्टन दास ने 29 गेंद पर 54 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। सैफ हसन ने 19 गेंद पर 36 रन की पारी खेली।

नीदरलैंड की खराब बल्लेबाजी

सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी डच टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। ओपनर्स ने बेहद धीमी गति से रन बनाए। मैक्स ओश्डाउड ने 15 गेंद पर 23 रन बनाए, लेकिन विक्रमजीत सिंह 11 गेंद पर महज 4 रन बनाकर आउट हुए। 7.1 ओवर तक टीम ने महज 38 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद तेजा निदामनुरु ने 26, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 12, शारिज अहमद ने 15 और नोआह क्रोस ने 11 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। टीम बमुश्किल 136 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। बांग्लादेश के लिए तस्कीन के अलावा सैफ हसन ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान को 1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर

Lalit Modi ने शेयर किया ‘थप्पडक़ांड’ का अनदेखा वीडियो, क्रिकेट जगत में मचा कोहराम

बांग्लादेश की एकतरफा जीत

137 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने इस BAN vs NED मैच को एकतरफा अंदाज में जीता। हालांकि ओपनर परवेज हसन इमोन 15 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तंजिद हसन तमीम ने कप्तान लिट्टन के साथ मिलकर पारी संभाल ली। दोनों ने 9वें ओवर तक दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया। तंजिद 29 रन बनाकर 10वें ओवर में आउट हुए। लिट्टन ने मैच में फिफ्टी जमाई और सैफ हसन के साथ मिलकर टीम को 14वें ओवर में ही जीत दिला दी। लिट्टन 54 और सैफ 36 रन बनाकर नॉटआउट रहे। नीदरलैंड से टिम प्रिंगल और आर्यन दत्त ने 1-1 विकेट लिया।

AUS vs NED : ऑस्ट्रेलिया के हाथ से छिटकी जीत, बारिश के कारण मैच रद्द

Commonwealth Weightlifting Championships में भारत की धाक, 13 पदकों के साथ मेडल टेली में जीती टॉप पोजिशन

एशिया कप खेलेगी बांग्लादेश

एशिया कप से ठीक पहले बांग्लादेश टीम नीदरलैंड से सीरीज खेल रही है। ये सीरीज बांग्लादेश के लिए एशिया कप की तैयारियों का अच्छा मौका है। एशिया कप भी इस बार टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाना है। बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा और तीसरा BAN vs NED टी-20 मैच 1 और 3 सितंबर को खेला जाएगा।

Share this…