सिडनी। IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से शिकस्त दी। IND vs NED मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 180 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी नीदरलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जबकि शमी ने एक विकेट हांसिल किया।
T20 WC 2022. India Won by 56 Run(s) https://t.co/Zmq1aoJthi #INDvNED #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
भारत की आज की जीत का आकर्षण रही सूर्यकुमार यादव की धुंआधार अर्धशतकीय पारी। सूर्या ने महज 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही भारत धीमी शुरूआत के बाद भी 179 रनों के स्कोर तक पहुंचा। मैच में जीत दर्ज करते ही भारत ग्रुप बी में 2 मैचों में 4 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
पावरप्ले में रनों को तरसे नीदरलैंड के बल्लेबाज
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने बेहद धीमी शुरूआत की। टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के कारण नीदरलैंड के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते दिखाई दिए। पावरप्ले के 6 ओवर्स में नीदरलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर महज 27 रन बनाए। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में 11 के स्कोर पर लगा। भुवनेश्वर कुमार ने विक्रमजीत सिंह को एक रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर नीदरलैंड को दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने मैक्स ओडॉड को क्लीन बोल्ड किया। डॉड 10 गेंदों में 16 रन बना सके।
Half-centuries from @imVkohli (62*), @surya_14kumar (51*) & @ImRo45 (53) as #TeamIndia post a total of 179/2 on the board.
Netherlands innings underway.
LIVE – https://t.co/GVdXQKGVh3 #INDvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/LZHF5CN4N8
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले (IND vs NED) में नीदरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए। विराट ने 44 गेंदों पर 62, सूर्या ने 25 गेंदों पर 51 और रोहित ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए फ्रेड क्लासेन और पॉल वॉन मीकेरन ने 1-1 विकेट लिया।
Suryakumar Yadav finishes the India innings in style ⚡
Will Netherlands chase the target?#NEDvIND |📝: https://t.co/o5TLZpv2Gs pic.twitter.com/HtoLYio6JK
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2022
सूर्यकुमार यादव का धुंआधार अर्धशतक
टीम इंडिया के लिए IND vs NED मैच में रोहित, विराट और सूर्या तीनों ने अर्धशतक जमाए। लेकिन जिस अंदाज में सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी की वो देखने लायक थी। जिस समय सूर्यकुमार क्रीज पर आए, भारत की रन गति काफी धीमी थी। लेकिन उन्होंने क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए और पारी की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्या ने अपनी 25 गेंदों में 51 रनों की पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। सूर्या और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 95 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 35वां और इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वहीं, रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां अर्धशतक लगाया था।
Virat Kohli brings up back-to-back fifties 🔥#T20WorldCup | #NEDvIND | 📝: https://t.co/F0rJCHpgyn pic.twitter.com/R16Kzlc5Ae
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2022
आखिरी 5 ओवर में बनाए 65 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने IND vs NED मुकाबले में शुरूआती ओवर्स में काफी धीमी बल्लेबाजी की। केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली संभलकर खेलते दिखाई दिए। पावर प्ले के 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/1 था। 10 ओवर के बाद भारतीय टीम 67/1 तक ही पहुंच पाई। 15 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 114/2 था। इसके बाद मोर्चा संभाला सूर्यकुमार यादव ने और उनका जोरदार साथ दिया विराट कोहली ने। आखिरी पांच ओवर में दोनों ने मिलकर टीम के लिए 65 रन जोड़े।
Rohit Sharma departs shortly after reaching his half-century 👏#T20WorldCup | #NEDvIND | 📝: https://t.co/o5TLZpv2Gs pic.twitter.com/iwQjDmd4fV
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2022
केएल राहुल फिर असफल
पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल IND vs NED मैच में भी रन नहीं बना सके। राहुल 12 गेंदों में महज 9 रन बनाकर चलते बने। नीदरलैंड के तेज गेंदबाज मीकेरे ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद मिडिल लेग पर डाली। राहुल इसे फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन अंदर आती गेंद को वो मिस कर गए। अंपायर ने तुरंत उंगलियां खड़ी कर दी। हालांकि, रिप्ले से जाहिर था राहुल आउट नहीं थे और बॉल लेग स्टंप मिस कर रही थी। रोहित शर्मा के मना करने के कारण राहुल ने DRS नहीं लिया।
PAK vs ZIM: जीत के साथ गुड नाइट कहना चाहेगा पाकिस्तान, जिम्बाब्वे भी कम नहीं
प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने IND vs NED मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। अगर टीम इंडिया आज नीदरलैंड को हराती है तो ग्रुप-2 में नंबर-1 बन जाएगी। मैच पर पहले बारिश का साया था, लेकिन सिडनी में फिलहाल मौसम साफ है। नीदरलैंड को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी। वहीं, टीम इंडिया ने विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी के चलते पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।
SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत, बांग्लादेश को 104 रनों से हराया
IND vs NED: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंड- मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स,टिम प्रिंगल, वान वीक, शारीज अहमद, पॉल वान मीकेरन, फ्रेड क्लासेन।