IND vs AUS : टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को घर में दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर समेटा

147
IND vs AUS 4th T20 Match, Team India Record win, Australia all out second lowest score, latest cricket news
Advertisement

कैरारा। IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मैच में 48 रन से शिकस्त देकर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। IND vs AUS सीरीज का आखिरी मुकाबला अब आठ नवंबर को होगा, जिसमें जीत हासिल कर भारत 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा। चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में ही 119 रनों पर सिमट गई।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टी20 अंतरराष्ट्रीय के दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर ऑलआउट किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 2022 में सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 111 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्व डिफेंड किया। इससे पहले 2020 में भारत ने 162 रनों का लक्ष्य डिफेंड किया था।

IND vs AUS : भारत ने 48 रनों से जीता चौथा टी20, सीरीज में 2-1 की लीड ली

आखिर चल ही गया गिल का बल्ला

लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला चला। चौथे IND vs AUS टी20 में शुभमन ने 39 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया। एक समय टीम इंडिया 14 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद लगी विकेट की पतझड़ के चलते टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर्स में 167 रनों पर ही अटक गई। टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 20 और शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट झटके।

IND vs AUS चौथा टी20 आज, शुभमन गिल को ड्रॉप करने पर गंभीरता से विचार; कप्तान सूर्या पर भी निगाहें

ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी

चौथे IND vs AUS टी20 में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टीम को मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल मार्श ने 37 रनों की ओपननिंग साझेदारी दी। दूसरे विकेट के लिए भी टीम को 30 रनों की पार्टनरशिप मिली। बस इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बिखरती चली गई। टीम का स्कोर 70 रनों पर 2 विकेट से 98 रनों पर 5 विकेट पहुंच गया। सिर्फ मार्कस स्टोयनिस कुछ रनों का योगदान दे पाए। मेजबान टीम के आखिरी 7 विकेट महज 29 रन जोड़कर आउट हो गए।

IND vs AUS: चौथे टी20 से भी बाहर रहेंगे संजू, कुलदीप भारत लौटे; अब ऐसी होगी प्लेइंग XI

अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच

ऑलराउंडर अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने भारतीय पारी के आखिरी ओवर्स में 11 बॉल पर एक चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 21 रन की पारी खेली। इस पारी ने टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचा दिया। फिर गेंदबाजी में मैथ्यू शॉर्ट (25 रन) और जोश इंग्लिस (12 रन) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया पर शुरुआती दबाव बनाया। उन्होंने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 20 रन दिए।

Share this…