सिडनी। SA vs BAN: T20 World Cup 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के 206 रनों का पीछा करते उतरी बांग्लादेश 16.3 ओवर्स में महज रन 101 बनाकर ऑलआउट हो गई। आज के मैच में जहां दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दबदबा रहा तो बांग्लादेश के खिलाड़ी पूरी तरह नाकाम साबित हुए। दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो ने टी20 विश्वकप 2022 का पहला शतक ठोंका तो क्विंटन डिकॉक ने भी तूफानी बल्लेबाजी की।
South Africa register a thumping win over Bangladesh, clinching two crucial points.#T20WorldCup | #SAvBAN | 📝: https://t.co/OQ0nVRlBpk pic.twitter.com/RMyE3Ca60x
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2022
SA vs BAN मैच में दक्षिण अफ्रीका के 206 रनों का पीछा करते उतरी बांग्लादेश की पारी शुरूआती झटकों के बाद संभल ही नहीं सकी और लगातार विकेट गंवाती चली गई। बांग्लादेश के हाथ से मैच दस ओवर बाद ही फिसल गया था जब बांग्लादेश 66 रनों पर ही अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका और बांग्लादेश ने यह मैच से गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक विकेट एरविन नॉर्टजे और शम्सी ने झटके। नॉर्टजे ने 4 विकेट, शम्सी ने 3 विकेट लिए।
Anrich Nortje has three wickets now with the in-form pacer getting the big wicket of Bangladesh skipper Shakib Al Hasan#T20WorldCup | #SAvBAN | 📝https://t.co/OQ0nVRlBpk pic.twitter.com/xKYW1uI2GU
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2022
बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज नहीं टिका, दास ने बनाए सर्वाधिक 34 रन
SA vs BAN मैच में बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट सौम्य सरकार के रूप में गंवाया। सरकार 15 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर लिटन कुमार दास आए लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो इसी ओवर में एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अब मैदान पर थी लिटन दास और कप्तान शाकिब उल हसन की जोड़ी। लेकिन शााकिब भी 5वें ओवर में नॉर्टजे का शिकार बने और महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
IND vs NED: इन खिलाड़ियों को आराम, ये हो सकती है आज टीम इंडिया की प्लेइंग XI
शुरू में ही लडख़ड़ाई बांग्लादेश की पारी संभल ही नहीं सकी
SA vs BAN मैच में कप्तान शाकिब के बाद बल्लेबाजी करने आए अफीफ हुसैन भी महज एक रन बनाकर रबाडा की गेंद पर कैच थमा कर आउट हो गए। अब तक बांग्लादेश 4 विकेट महज 47 रनों के स्कोर पर गंवा चुका था। इसके बाद मेहदी हसन मिराज बैटिंग करने आए लेकिन वो भी बड़ा शॉट खेलने के फेर में कैच थमा बैठे और इस तरह बांग्लादेश ने अपना 5वां विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद मुसद्दिक हुसैन भी शून्य पर पवेलियन लौट गए, विकेट केशव महाराज ने लिया। बल्लेबाजी करने उतरे नुरूल हसन भी दो रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गए। बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 34 रन लिटन कुमार दास ने बनाए और वे 13वें ओवर में शम्सी का शिकार बने।
T20 World Cup 2022: बारिश ने धोया NZ vs AFG मैच, ग्रुप ऑफ डेथ में फंसी टीमें
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का रहा दबदबा
इससे पहले SA vs BAN मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। उसके लिए राइली रॉसो ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए।
राइली रॉसो ने लगाया T20 World Cup 2022 का पहला शतक
राइली रॉसो ने इस SA vs BAN मैच में T20 World Cup 2022 का पहला शतक लगाया। यह उनके टी20 करियर का दूसरा शतक लगाया। रॉसो ने लगातार दूसरे टी20 पारी में शतक लगाया है। इससे पहले भारत के खिलाफ चार अक्तूबर को इंदौर में 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। रॉसो ने 56 गेंद की पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए।
A fired-up Rilee Rossouw lets his emotions run free as he brings up the first century of #T20WorldCup 2022.#SAvBANhttps://t.co/NlunrO4MMn
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2022
डिकॉक और रॉसो ने अफ्रीका पारी को परवान चढ़ाया
SA vs BAN मैच में इससे पहले क्विंटन डिकॉक 38 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। डिकॉक को आफिफ हुसैन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच कराया। डिकॉक ने रॉसो के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 गेंद पर 163 रनों की साझेदारी की।
T20 World Cup 2022: ना अच्छा खाना, ना प्रैक्टिस की सुविधा, टीम इंडिया से सिडनी में बुरा व्यवहार
कप्तान तेम्बा बावुमा का नहीं चला बल्ला, पहले ओवर में गंवाया विकेट
SA vs BAN मैच में अफ्रीकी टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। कप्तान तेम्बा बावुमा दो गेंद पर दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। उनके बाद डिकॉक का विकेट गिरा। ट्रिस्टन स्टब्स तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें शाकिब अल हसन ने लिटन दास के हाथों कैच कराया। स्टब्स ने सात गेंद पर सात रन बनाए। उनके बाद रिले रॉसो 19वें और एडेन मार्कराम 20वें ओवर में आउट हुए। मार्कराम ने 11 गेंद पर 10 रन बनाए। डेविड मिलर दो और बेन पार्नेल खाता खोले बगैर नाबाद रहे।