सिडनी। Team India: T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया (Team India) को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। 27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड के बीच यहां मैच खेला जाना है और उससे पहले ही एक नया विवाद सामने आ गया है। बीसीसीआई ने इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और टीम इंडिया ने भी सिडनी में उन्हें दी जा रही सहूलियतों पर नाराजगी जताई है। विवाद बढ़ने के बाद अब इस मामले पर आईसीसी ने अपनी सफाई पेश की है।
T20 World Cup: Team India unhappy with after-practice food in Sydney: BCCI sources
Read @ANI Story | https://t.co/yLozgZQ42J#TeamIndia #BCCI #T20WC2022 #T20WorldCup #INDvsNED pic.twitter.com/Bq6PVNApi8
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2022
दरअसल, भारत-आयरलैंड मैच से पहले Team India ने सिडनी में उन्हें दी जा रही सुविधाओं पर नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है कि टीम को खाने में सिर्फ सैंडविच उपलब्ध करवाए गए तथा प्रैक्टिस सेशन में ठंडा और बेकार खाना परोसा गया। टीम ने इस संबंध में आईसीसी को बकायदा शिकायत भी की है। इसके अलावा टीम इंडिया की प्रैक्टिस के लिए जो जगह निर्धारित की गई है वो ब्लैकटाउन में है और उनके होटल से करीब 42 किलोमीटर दूर है। यही कारण है कि टीम इंडिया सही तरीके से प्रैक्टिस भी नहीं कर सकी। खिलाड़ियों ने इतनी लंबी यात्रा करने से मना कर दिया।
Australia | Team India did not do practice sessions as it was offered a practice venue in Blacktown (suburbs of Sydney). They refused because it is 42 kms away from the hotel where they are staying: BCCI sources
— ANI (@ANI) October 26, 2022
आईसीसी की मामले को रफा-दफा करने की कोशिश
इस मामले में ICC का भी बयान सामने आया है। आईसीसी ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सभी टीमों को खाने का मेन्यू एक जैसा ही रखा गया है। खिलाड़ियों को दी गई हैंडबुक में भी इसका उल्लेख किया गया था। इसके बाद यदि Team India को कोई परेशानी थी तो उन्हें पहले आपत्ति जतानी चाहिए थी। अभी तक भारतीय कैंप ने खाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जब बयान आएगा तो उसके हिसाब से प्रतिक्रया दी जाएगी।
ENG vs IRE: अति आत्मविश्वास से बचेगी इंग्लैंड, आज आयरलैंड से मुकाबला
BCCI सूत्रों ने किया परेशानी का खुलासा
BCCIके एक सूत्र ने कहा, ’’टीम इंडिया को जो खाना दिया गया वह अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया। उन्होंने ICC को भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था और अच्छा नहीं था।’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भोजन उपलब्ध करा रही है। हैरानी की बात है कि आईसीसी दोपहर के भोजन के बाद कोई गर्म भोजन नहीं दे रही है। द्विपक्षीय सीरीज के दौरान खाने का इंतजाम मेजबान की ओर से होता है। बीसीसीआई सूत्र ने यह भी बताया कि Team India अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं ले रही है क्योंकि उन्हें होटल से लगभग 45 मिनट की दूरी पर ब्लैकटाउन (सिडनी से सटे छोटा शहर) में अभ्यास करने की जगह दी गई है।