पेरिस। French Open 2022 का पहला दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा। वहीं पूर्व विश्व चैंम्पियन और स्टार इंडियन शटलर साइना नेहवाल का खराब दौर भी बदस्तूर जारी है। साइना लगातार दूसरे टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं। नेहवाल को जर्मनी की यूवोन ली ने 21-13, 17-21, 19-21 से शिकस्त दी। इस कड़े मुकाबले में साइना ने पहला सेट आसानी से जीता, लेकिन इसके बाद दोनों सेट करीबी मुकाबले वाले रहे और अंत में साइना को हार का सामना करना पड़ा।
ENG vs IRE: अति आत्मविश्वास से बचेगी इंग्लैंड, आज आयरलैंड से मुकाबला
इसी तरह French Open 2022 के पहले दिन राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी भी यहां सीधे गेम में हार कर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई। त्रीसा और गायत्री को थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजाई की छठी वरीयता प्राप्त से 21-23 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।
AUS vs SL: स्टोइनिस के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल का पहला दौर
French Open 2022 के पहले दिन भारत के लिए एक अच्छी खबर सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी लेकर आए। विश्व नम्बर 8 सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पुरुष युगल में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव को 19-21, 21-9, 21-13 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। लेकिन पहले दिन ही मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी भी जापान के क्योहेई यामाशिता और नारू शिनोया से 13-21, 16-21 से हारकर पहले दौर में बाहर हो गई।