Home Cricket AUS vs SL: स्टोइनिस के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट...

AUS vs SL: स्टोइनिस के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता

0
T20 World Cup 2022 AUS vs SL Live Streaming Australia beat Sri Lanka by 7 wickets Marcus Stoinis

पर्थ। AUS vs SL: T20 World Cup 2022 में मंगलवार को खेला गया श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पूरी तरह से मार्कस स्टोइनिस के नाम रहा। एक समय लडखड़ाती दिख रही ऑस्ट्रेलिया की पारी को स्टोइनिस ने पूरी तरह पलट कर रख दिया। स्टोइनिस ने तूफानी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 59 रन ठोंक डाले। स्टोइनिस ने 328 की रनरेट से रन बनाते हुए टी20 विश्वकप का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक ठोंक कर ऑस्ट्रेलिया को महज 16.3 ओवर में ही 7 ओवर से जीत दिला दी। वहीं सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे एरोन फिंच अंत तक क्रीज पर टिके रहे और 31 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

AUS vs SL: श्रीलंका से मुकाबला, आज हारी ऑस्ट्रेलिया तो होगा ये संकट

AUS vs SL मैच में हालांकि श्रीलंका द्वारा दिए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज श्रीलंकाई गंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए। श्रीलंका के खिलाफ खेल रही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने बाए मिशेल मार्श भी 17 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल ने तेवर दिखाए और ऊंचे शॉट लेकिन 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर चमिका की गेंद पर कैच थमा बैठे। मैक्सवैल 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने सात विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 40 और चरिथ असलंका ने 25 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए।

ISSF World Championship: भारतीय शूटर्स ने जीते दो और पदक, कुल 34 पदक कब्जाए

आखिरी ओवर में पैट कमिंस ने लुटाए 20 रन

AUS vs SL मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका ने अच्छी पारी खेली और 45 गेंद में 40 रन बनाए। धनंजय डी सिल्वा ने 26 रन की पारी खेली। अंत में चरिथ असालंका (25 गेंद में 38 रन) और चमिका करुणारत्ने (सात गेंद में 14 रन) ने तेजी से रन बनाकर टीम का स्कोर छह विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श के अलावा सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए। मार्श और स्टोइनिस महंगे भी साबित हुए। आखिरी ओवर में पैट कमिंस ने 20 रन लुटा दिए। इसी वजह से श्रीलंका की टीम 157 रन का स्कोर बनाने में सफल रही।

उतार चढ़ाव भरी रही श्रीलंका की पारी

AUS vs SL मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पारी उतार-चढ़ाव भरी रही। श्रलंका को पहला झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा जो पांच रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। इसके बाद श्रीलंका ने छह ओवर के पावर प्ले में 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने से रोके रखा। इसके बाद पथुम निसांका और धन्नंजय डिसिल्वा ने पारी को संभाला और 50 से अधिक रनों की साझेदारी की। दस ओवर तक श्रीलंका ने महज एक विकिट गंवाया था।

श्रीलंका ने आखिरी 10 ओवर्स में लगातार विकेट गंवाए

AUS vs SL मैच में दस ओवर तक महज 1 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका को दूसरा झटका धन्नंजय डिसिल्वा के रूप में लगा। एश्टन एगर की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने डिसिल्वा का कैच लपक लिया। श्रीलंका को तीसरा और बड़ा पथु निसांका के रूप में गंवाना पड़ा। निसांका 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सात रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंकाई पारी में 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर दासुन शनाका महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। बल्लेबाजी करने उतरे वानिंदु हसरंगा भी एक रन का योगदान देकर आउट हो गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version