IND vs AUS : तीसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

302
Advertisement

होबार्ट। IND vs AUS : टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की IND vs AUS टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में भारत को 187 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वॉशिंगटन सुंदर ने केवल 23 गेंदों में 49 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि जितेश शर्मा ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट हासिल किए।

IND vs SA : विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका में भिड़ंत आज, टीम इंडिया रच सकती है इतिहास

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड और स्टोयनिस ने दिखाया दम

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 74 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि मार्कस स्टोयनिस ने 39 गेंदों में 64 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए, वहीं शिवम दुबे को एक सफलता मिली। अर्शदीप सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IND vs SA : विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका में भिड़ंत आज, टीम इंडिया रच सकती है इतिहास

सीरीज का हाल

इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की IND vs AUS टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। दूसरा मैच भारत 4 विकेट से हार गया था, जबकि पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब चौथा टी-20 मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।

Shreyas Iyer की हालत में सुधार, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे

शुरुआती झटकों से लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी

तीसरे IND vs AUS टी-20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने महज 73 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने ट्रैविस हेड (6 रन) को पवेलियन भेजकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

इसके बाद 14 रन के स्कोर पर जोश इंग्लिस भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) ने टिम डेविड के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की और दोनों ने 35 गेंदों पर 59 रन की साझेदारी की।

IND vs AUS: कोच गंभीर के ‘प्रयोग’ पड़ रहे भारी, ऐसे कैसे होगी वर्ल्ड कप की तैयारी!

वरुण चक्रवर्ती ने दो गेंदों में पलट दी तस्वीर

जब मार्श और डेविड की जोड़ी जमने लगी थी, तभी भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 9वें ओवर में कमाल कर दिया।
उन्होंने पहले मिचेल मार्श को कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया और अगली ही गेंद पर मिचेल ओवेन (0) को बोल्ड कर दिया। इन दो विकेटों ने भारत को IND vs AUS 3rd T20 मैच में मजबूत वापसी दिलाई।

IND Vs AUS : विमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया भिड़ंत, जीत की पटरी पर लौटेगी टीम इंडिया!

चार विकेट जल्दी गिरने के बाद टिम डेविड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। डेविड ने मार्कस स्टोयनिस के साथ 27 गेंदों पर 45 रनों की तेज साझेदारी की। डेविड के आउट होने के बाद स्टोयनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 39 गेंदों पर 64 रन जोड़े। पारी के अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर कमाल दिखाया। उन्होंने स्टोयनिस की साझेदारी तोड़ी और ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन पर रोक दिया।

Rajasthan State Equestrian Championship 2025 का समापन, सीनियर इवेंट में रिछपाल सिंह को गोल्ड

भारत ने पावरप्ले में बनाए 64 रन

187 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रही। हालांकि, टीम ने ओपनर्स के विकेट भी गंवा दिए। भारतीय टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 64 रन बनाने में अभिषेक शर्मा (25 रन) और शुभमन गिल (12 रन) के विकेट गंवा दिए।

छोटी-छोटी पारियां से जीता भारत

पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 बॉल पर 24 रनों की तेज, लेकिन अहम पारी खेली। उनकी पारी में दो छक्के और एक चौका शामिल रहा। मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम से तिलक वर्मा ने 29, अक्षर पटेल ने 17 और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 49 और जितेश शर्मा ने 22 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया।

Share this…