Rajasthan State Equestrian Championship 2025 का समापन, सीनियर इवेंट में रिछपाल सिंह को गोल्ड

636
Advertisement

जयपुर। Rajasthan State Equestrian Championship 2025 : सागर इक्वेस्ट्रियन स्पोर्ट्स अकादमी, जयपुर में 29 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित राजस्थान स्टेट इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप 2025 (Rajasthan State Equestrian Championship 202) का सफलतापूर्वक समापन हुआ।यह आयोजन राजस्थान इक्वेस्ट्रियन एसोसिएशन (REA) द्वारा किया गया, जिसमें राज्यभर के उभरते और अनुभवी राइडर्स ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ICC Women’s ODI World Cup : जीतने पर मिलेगी करोड़ों की इनामी राशि, देखें अब तक की सभी चैंपियन टीमें

तीन दिनों तक चला रोमांचक मुकाबला

तीन दिवसीय Rajasthan State Equestrian Championship 2025 का आयोजन तीन चरणों में किया गया —
1️⃣ ड्रेसाज – प्रथम दिन
2️⃣ शो जंपिंग – द्वितीय दिन
3️⃣ क्रॉस कंट्री – तृतीय दिन

इन सभी इवेंट्स के कुल प्रदर्शन (Cumulative Score) के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी नरेश तहलीन (सेवानिवृत्त) ने REA प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। उन्होंने युवा राइडर्स का उत्साहवर्धन किया और खिलाड़ियों को निरंतर उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

IND vs AUS: आज भारतीय मेंस टीम की बारी, दूसरे टी20 में बारिश की आशंका से लेकर पिच रिपोर्ट तक; जानिए सबकुछ

🏅 नोविस इवेंटिंग के परिणाम

स्थान प्रतिभागी जिला / संस्थान
1️⃣ रिछपाल सिंह बीकानेर, CRPF
2️⃣ ज्योति जयपुर, सागर इक्वेस्ट्रियन
3️⃣ मधुसूदन जयपुर, CRPF
4️⃣ आदित्य जयपुर, सागर इक्वेस्ट्रियन

 

🏅 जूनियर एवं यंग राइडर इवेंटिंग परिणाम

स्थान प्रतिभागी जिला / अकादमी
1️⃣ युवराज सिंह राठौड़ मालाणी इक्वेस्ट्रियन, बाड़मेर
2️⃣ केशव नारायण जोधपुर, सागर इक्वेस्ट्रियन अकादमी

अंत में, राजस्थान घुड़सवारी संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने सभी पदक विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आयोजन समिति एवं निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया।

Share this…