नई दिल्ली। Chess : भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रग्नानंदा का ग्रैंड Chess टूर फाइनल्स 2025 का सफर सेमीफाइनल में थम गया। उन्हें फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव ने टाईब्रेकर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
क्लासिकल प्रारूप के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहने के बाद परिणाम का फैसला रैपिड और ब्लिट्ज टाईब्रेकर से हुआ। 20 वर्षीय प्रग्नानंदा रैपिड टाइम कंट्रोल में लय हासिल नहीं कर सके और उन्हें 2-6 से हार झेलनी पड़ी। ब्लिट्ज गेम्स में उन्होंने वापसी की कोशिश की, लेकिन वाचियर-लाग्रेव ने मजबूती से खेलते हुए मुकाबला 3-3 पर रोक दिया।
कुल स्कोर 15-11 से वाचियर-लाग्रेव के पक्ष में रहा। अब वह फाइनल में अमेरिका के फैबियानो कारुआना से भिड़ेंगे। दूसरी ओर, प्रग्गानंदा तीसरे स्थान के लिए लेवॉन आरोनियन के खिलाफ उतरेंगे। आरोनियन को एक अन्य सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बाद 12-14 से हार का सामना करना पड़ा।
क्या है ग्रैंड चेस टूर फाइनल्स?
ग्रैंड Chess टूर फाइनल्स 2025 (2025 Grand Chess Tour Finals), पूरी सीरीज़ का अंतिम चरण है, जिसमें क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज तीनों फॉर्मेट शामिल होते हैं। सीरीज़ के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चार खिलाड़ी सेमीफाइनल से शुरू होने वाले नॉकआउट स्टाइल फाइनल में जगह बनाते हैं।