टोरंटो। Canadian Open : भारत की 17 वर्षीय युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने कनाडा महिला ओपन (Canadian Open) में एक और बड़ा उलटफेर कर दिखाया है। अनाहत ने बेल्जियम की मौजूदा चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त टिन्नी गिलिस को सीधे गेमों में 3-0 (12-10, 11-9, 11-9) से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सिर्फ 36 मिनट चले इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गैर वरीयता प्राप्त अनाहत ने दमदार प्रदर्शन किया और विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। फिलहाल अनाहत विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर हैं।
AFG vs BAN: अफगानी आंधी में उड़ा बांग्लादेश, 200 रनों से जीता मुकाबला; सीरीज क्लीन स्वीप
🎯 करियर की सबसे बड़ी जीत
यह जीत अब तक के अनाहत के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह पहली बार है जब उन्होंने किसी टॉप-10 खिलाड़ी को मात दी है। कनाडा महिला ओपन (Canadian Open) पीएसए टूर सिल्वर लेवल का टूर्नामेंट है, जिसमें अनाहत लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने फ्रांस की 20वें नंबर की खिलाड़ी मेलिसा अल्वेस को हराया था। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला इंग्लैंड की विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज और चौथी वरीयता प्राप्त जीना कैनेडी से होगा।
🗣️ जीत के बाद अनाहत ने कहा
जीत के बाद अनाहत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“मैं बेहद उत्साहित हूं। टिन्नी गिलिस शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से एक हैं और यह पहली बार है जब मैंने टॉप-10 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया है। इस टूर्नामेंट में अब तक के अपने प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। सुबह कोच से बात हुई थी, उन्होंने कहा था कि अगर मैं पिछले मैच की तरह खेली तो किसी को भी हरा सकती हूं। मैंने यही सोचकर कोर्ट पर उतरी और नतीजा मेरे पक्ष में गया।”
