IND vs AUS : यूथ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रन से रौंदा, सीरीज में 1-0 से आगे, वैभव-वेदांत की सेंचुरी

314
IND vs AUS 1st Youth Test, India thrash Australia by an innings and 58 runs, latest sports news
Advertisement

ब्रिस्बेन । IND vs AUS : पहले यूथ टेस्ट में भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को पारी और 57 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की IND vs AUS यूथ टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8/1 से आगे बढ़ाई, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 127 रन पर सिमट गई। इससे पहले मेज़बान टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे। भारत ने जवाब में 428 रन ठोककर 185 रन की बढ़त हासिल की थी।

IND vs WI: बारिश की आशंका और हरे पिच ने फंसाया प्लेइंग XI पर पेंच, अंतिम समय तक 2 स्पॉट पर माथापच्ची

दीपेश, वैभव और वेदांत बने नायक

भारत की जीत में तीन खिलाड़ियों ने सबसे अहम भूमिका निभाई। तेज़ गेंदबाज़ दीपेश द्रेवेंद्रन ने पूरे मैच में 8 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। वहीं बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी ने शतक जड़कर टीम की नींव मजबूत की।

Ball badminton : 44वीं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में राजस्थान की ब्वॉयज टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

ऑस्ट्रेलिया की ओर से संघर्ष

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आर्यन शर्मा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा विल मालाजचुक ने 22 और हेडन शिलर ने 16 रन का योगदान दिया। भारत के लिए दूसरी पारी में दीपेश द्रेवेंद्रन और खिलन पटेल ने 3-3 विकेट झटके, जबकि किशन कुमार और अलमोलजीत सिंह को 2-2 सफलता मिली।

ICC Rankings : वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पर

वैभव का धुंआधार शतक

पहले IND vs AUS यूथ टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी ने केवल 78 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 86 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। यानी उनकी पारी के 84 रन सिर्फ बाउंड्री से आए। वहीं वेदांत त्रिवेदी ने 191 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से शानदार 140 रन की पारी खेली।

Asia Cup : BCCI की चेतावनी के बाद लाइन पर आया नकवी, ACC ऑफिस में जमा करवाई एशिया कप ट्रॉफी

साझेदारियां और अन्य योगदान

भारत की पहली पारी 428 रन पर समाप्त हुई। इस दौरान वैभव और वेदांत के बीच तीसरे विकेट के लिए 152 रन की शतकीय साझेदारी हुई। खिलन पटेल 49 रन बनाकर हाफ सेंचुरी से चूक गए, जबकि अभिज्ञान कुंडू ने 26 और राहुल कुमार ने 23 रन जोड़े। पहले IND vs AUS यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेडन शिलर और विल मालाजचुक ने 3-3 विकेट लिए, आर्यन शर्मा ने 2 और टॉम पैडिंगटन ने 1 विकेट हासिल किया।

Share this…