IND vs WI: 162 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी, भारतीय पेसर्स का जलवा

467
IND vs WI 1st test day 1, west indies all out for 162 runs, indian pacers shines, latest sports update
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs WI: वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। टीम साढ़े चार घंटे के अंदर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव को दो और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला। आज दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज ने कप्तान रोस्टन चेज 24 रन बनाकर सिराज के शिकार बने। फिर सुंदर ने खेरी पियरे (11) को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बुमराह ने दो घातक यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (1) को क्लीन बोल्ड किया। कुलदीप ने वॉरिकन (8) को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराया और वेस्टइंडीज की पारी को 162 रन पर समेट दिया।

लंच तक पांच विकेट गंवा चुका था वेस्टइंडीज

पहले दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए थे। IND vs WI इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती घंटे में ही 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (12) और एलिक एथनाजे (13) को पवेलियन भेजा। जबकि बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को आउट किया। इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। होप को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया और उनके विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच का फैसला किया। होप ने 26 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, आज नई जर्सी में दिखी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने IND vs WI पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज और नीतीश रेड्डी के रूप में एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ उतरी है। तीन स्पिनर रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव हैं। जबकि दो पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं। भारतीय टीम इस मैच में अपोलो टायर्स की नई जर्सी में उतरी है। ड्रीम-11 के हटने के बाद अपोलो टायर्स ने भारतीय जर्सी की स्पॉनसरशिप खरीदी थी।

IND vs WI पहले टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स।

Share this…