अहमदाबाद। IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन टीम इंडिया की नजरें ताबड़तोड़ बैटिंग कर वेस्टइंडीज को पूरी तरह से कुचलने पर होगी। रवींद्र जडेजा शतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, वहीं वॉशिंगटन सुंदर उनका साथ दे रहे हैं।
दोनों बल्लेबाजों को आज तेजी से रन बनाने की पूरी छूट मिलेगी। अभी तक हुए दो दिन के खेल में भारत का दबदबा पूरी तरह से दिखा है। टॉस को छोडक़र हर चीज टीम इंडिया के हित में रही है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 162 रनों पर सिमट गई।
मोहम्मद सिराज ने 4 तो जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। इसके बाद बैटिंग में जडेजा के अलावा केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने शतक जड़ा, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। भारत के पास अभी 286 रनों की लीड है।
𝗧𝗵𝗿𝗲𝗲 𝗧𝗼𝗻𝘀, 𝗧𝗵𝗿𝗲𝗲 𝗧𝗮𝗹𝗲𝘀 ✨
After an epic day in Ahmedabad, the three centurions @klrahul, @imjadeja and @dhruvjurel21 reveal the stories behind their unique celebrations 🙌🏽 – By @Moulinparikh #TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
आज एक-डेढ़ सेशन ही बल्लेबाजी करेगा भारत
भारत की नजरें पहले एक-डेढ़ सेशन बल्लेबाजी कर IND vs WI पहले टेस्ट मैच को आज ही खत्म करने पर होगी। इन सेशन में भारत बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगा और फिर सारा दारोमदार गेंदबाजों पर होगा। भारत चाहेगा कि बचे हुए समय में वेस्टइंडीज के 10 विकेट झटक कर आज ही मैच जीत ले।
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 448 रन बना लिए थे। फिलहाल #रवींद्र जडेजा 104 रन और #वॉशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन टीम ने दो विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया और 327 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए। भारत को शुभमन गिल, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के रूप में तीन झटके लगे।
IND vs WI : अहमदाबाद टेस्ट पर भारत का दबदबा, राहुल, जुरेल और जडेजा ने ठोके शतक, दूसरे दिन भारत 448/5
भारतीय बल्लेबाजी ने निकाला वेस्टइंडीज का दम
गिल ने IND vs WI टेस्ट के दूसरे दिन अर्धशतक लगाया। वह 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। वह 12 चौके की मदद से 100 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ध्रुव जुरेल ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। वह 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs WI T20: पहला मुकाबला आज, पाक का ये रिकॉर्ड तोड़ सकता है भारत, ये हो सकती है प्लेइंग 11
#जडेजा ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया की कुल बढ़त अब तक 286 रन की हो चुकी है। वेस्टइंडीज पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती घंटे में ही 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। बुमराह-सिराज की तेजगंदबाजी और कुलदीप की फिरकी ने वेस्टइंडीज की पारी को 162 रन पर समेट दिया था।