IND vs WI T20: पहला मुकाबला आज, पाक का ये रिकॉर्ड तोड़ सकता है भारत, ये हो सकती है प्लेइंग 11

685
Advertisement

त्रिनिदाद। IND vs WI : वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया आज टी20 सीरीज के पहले मैच में कैरेबियाई टीम के सामने होगी। यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर हालिया फॉर्म देखी जाए तो भारतीय टीम सीरीज में फेवरेट मानी जा रही है। जिस तरह से टीम इंडिया ने वनडे सीरीज क्लीन स्वीप की, उसी तर्ज पर अगर IND vs WI टी20 सीरीज भी 5-0 से क्लीन स्वीप करती है तो वह एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी।

इस IND vs WI सीरीज में वेस्टइंडीज को 5-0 से हराने पर टीम इंडिया इंडीज को उसी के घर में सबसे ज्यादा टी-20 मैच हराने वाली टीम बन जाएगी। अभी यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पाकिस्तान और इंग्लैंड के नाम पर है। दोनों ही टीमों ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा 6 टी-20 मुकाबले जीते हैं। भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी धरती पर 4 मैच खेले हैं। टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पूरी टीम का फोकस पांचों मैच जीतकर नंबर-1 बनने का होगा।

टीम इंडिया में सीनीयर्स की वापसी

टी-20 सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत और आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए कमाल करते देखा जा सकता है। वहीं, ये भी देखना होगा कि रोहित शर्मा के साथ मुकाबले में कौन सलामी बल्लेबाजी करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका दिया गया था, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया के पास ईशान किशन एक अच्छे विकल्प हैं।

Commonwealth Games 2022 : ये है भारत का पहले दिन का शिड्यूल, आज 16 गोल्ड दांव पर

कहां देख सकते हैं मुकाबला?

IND vs WI वनडे सीरीज के जैसे ही टी-20 सीरीज का भी लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स और सोनी TV पर नहीं देखने को मिलेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम में 8 बजे खेला जाएगा और इसको टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों का रंगारंग आगाज, सिंधु और मनप्रीत ने थामा तिरंगा

IND vs WI: संभावित प्लेइंग इलेवन-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply