IND vs AUS: रोहित और कोहली के भविष्य पर फैसला आज, चुनी जाएगी वनडे टीम; मिल सकता है नया कप्तान!

556
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS: भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर अभी स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है। अभी टीम इंडिया घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके खत्म होने बाद वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होगी।

वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को लेकर सभी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं, जिसमें स्क्वाड का ऐलान होने से पहले दोनों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।

Women’s ODI World Cup 2025 : इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत, 10 विकेट से रौंदा

रोहित और विराट का वनडे सीरीज में खेलना लगभग तय

IND vs AUS: आज से वनडे की जंग, ओपनिंग से लेकर गेंदबाजी में होंगे बदलाव

IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज यानी शनिवार को किया जा सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर उनसे चर्चा होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये उनका चयन होना तय है।

रोहित और कोहली ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेला है और उन्होंने पिछले सात महीने में काफी मेहनत की है। दोनों टेस्ट और वनडे से रिटायर हो चुके हैं और सिर्फ वनडे में खेल रहे हैं।

रोहित और कोहली से दक्षिण अफ्रीका में साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके भविष्य पर भी बात होगी। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम को इस सीजन में सिर्फ छह वनडे मैच खेलने हैं जिसमें तीन ऑस्ट्रेलिया में और तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर होंगे।

Team India ने अहमदाबाद टेस्ट में लगाई विकेट्स की झड़ी, राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

गिल और जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। इसके ठीक 4 दिन बाद ही IND vs AUS वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। ऐसे में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस दौरे से आराम दिया जा सकता है।

वहीं इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जो एशिया कप 2025 में फाइनल मुकाबले से ठीक पहले चोटिल हो गए थे वह इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इस स्थिति में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा।

IND vs WI : अहमदाबाद टेस्ट पर भारत का दबदबा, राहुल, जुरेल और जडेजा ने ठोके शतक, दूसरे दिन भारत 448/5

कप्तानी पर रोहित से होगी डायरेक्ट बात

विराट और रोहित की वापसी भले ही तय हो लेकिन IND vs AUS सीरीज के आगे इन दोनों दिग्गजों का क्या भविष्य होगा, इस पर भी चर्चा हो सकती है। लेकिन, इसके अलावा वनडे टीम की कप्तानी भी चर्चा का सबसे अहम विषय होने वाली है।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सेलेक्टर्स इस मामले में सीधे मौजूदा ओडीआई कप्तान रोहित शर्मा से चर्चा करेंगे और इस सीरीज के साथ ही आगे की योजना पर फैसला ले सकते हैं। रोहित का टीम इंडिया में इस सीरीज के बाद क्या भविष्य होगा, ये फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन जो संकेत निकलकर आए हैं, उससे तो यही लग रहा है कि ये उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है। और, अगर ऐसा नहीं भी होता है तो कप्तानी में बदलाव तो तय है।

Share this…