Team India ने अहमदाबाद टेस्ट में लगाई विकेट्स की झड़ी, राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

680
IND vs WI 1st Test, Day 2, Team India, KL Rahul smashes Rohit Sharma record, latest cricket news
Advertisement

अहमदाबाद। Team India : भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में दूसरे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर पूरी तरह पकड़ बना ली है। मेहमान टीम पहली पारी में केवल 162 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए और अब 286 रन की ठोस बढ़त हासिल कर ली है। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया की तरफ से कई रिकॉर्ड बने। आइए उन पर नजर डालते हैं-

IND vs WI : अहमदाबाद टेस्ट पर भारत का दबदबा, राहुल, जुरेल और जडेजा ने ठोके शतक, दूसरे दिन भारत 448/5

राहुल, जुरेल और जडेजा के शतक

Team India की ओर से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जमाए। यह 2025 का तीसरा मौका है जब भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही पारी में तीन शतक लगाए।

  • केएल राहुल ने बतौर ओपनर अपने करियर का 10वां टेस्ट शतक जड़ा।

  • रवींद्र जडेजा ने छक्कों के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।

  • ध्रुव जुरेल भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले 12वें विकेटकीपर बने।

Mirabai Chanu का दमदार प्रदर्शन, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत

राहुल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

राहुल ने ओपनिंग करते हुए अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया और इसी के साथ रोहित शर्मा को पछाड़ दिया, जिनके नाम बतौर ओपनर 9 शतक दर्ज हैं। अब राहुल भारतीय ओपनरों की सूची में मुरली विजय (12), वीरेंद्र सहवाग (22) और सुनील गावस्कर (33) से पीछे हैं।

IND vs WI: आज दूसरे दिन केएल राहुल से शतक की उम्मीद, बड़े स्कोर की तलाश में टीम इंडिया

2025 में तीसरी बार एक पारी में तीन शतक

इस साल भारतीय बल्लेबाजों ने तीसरी बार एक ही पारी में तीन या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में भी ऐसा कारनामा हुआ था। इतिहास में टीम इंडिया ने 1979, 1986 और 2007 में भी टेस्ट की पारी में तीन शतक जड़े थे। वहीं, तीन बार Team India ने एक पारी में चार-चार शतक भी लगाए हैं।

ICC Women’s WC: पाकिस्तान को हरा बांग्लादेश ने हिलाई अंकतालिका, भारत को नुकसान

जुरेल का पहला टेस्ट शतक

युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का पहला शतक है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 90 रन की पारी खेली थी। जुरेल से पहले एमएस धोनी, ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा जैसे विकेटकीपर Team India के लिए टेस्ट शतक जड़ चुके हैं।

IND vs AUS : यूथ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रन से रौंदा, सीरीज में 1-0 से आगे, वैभव-वेदांत की सेंचुरी

राहुल का घरेलू सरज़मीं पर शतक

केएल राहुल के टेस्ट करियर में अब तक कुल 11 शतक हैं, जिनमें से 9 विदेश में आए हैं। भारत में उन्होंने सिर्फ दो बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ है। घरेलू सरज़मीं पर उनका पिछला शतक 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था, जब उन्होंने चेन्नई में 199 रन की शानदार पारी खेली थी। उसी मैच में करुण नायर ने 303 रन बनाकर भारत को 759 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था, जो अब तक का Team India का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है।

Share this…