अहमदाबाद। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम 162 रनों पर सिमट गई थी और भारतीय टीम ने दिन के अंत तक 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए थे। केएल राहुल (53) और कप्तान शुभमन गिल (18) क्रीज पर मौजूद हैं और दूसरे दिन भारत की पारी का आगाज करेंगे। भारत के लिए पहले दिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद बल्लेबाजी में केएल राहुल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा था।
That’s Stumps on Day 1!
KL Rahul (53*) leads the way for #TeamIndia as we reach 121/2 👍
Captain Shubman Gill (18*) is in the middle with him 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @klrahul | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BCfpGs7OV7
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
नजरें केएल के शतक पर, गिल भी बना सकते हैं रिकॉर्ड
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया था। अब उनकी नजर होगी भारत में 9 साल बाद अपने पहले टेस्ट शतक पर। उनका एकमात्र शतक भारतीय सरजमीं पर 2016 में आया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 199 रन बनाए थे। इधर भारतीय कप्तान शुभमन गिल की भारत में बतौर कप्तान यह पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में इंग्लैंड के दौरे पर 754 रन बनाने के बाद अब उनकी नजरें होंगी कि भारत में अपने बल्ले का जलवा दिखाएं। बतौर कप्तान उनके पास भारत में पहला टेस्ट शतक लगाने का शानदार मौका है। वह पहले दिन के अंत तक केएल राहुल के साथ 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे।
ICC Women’s WC: नहीं सुधरेंगे पाकिस्तानी, अब बीच कमेंट्री ‘आजाद कश्मीर’ के नाम पर उगला जहर; एक्शन तय
आज बड़े स्कोर पर होगी टीम इंडिया की निगाहें
भारत ने IND vs WI पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 38 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बना लिए। वेस्टइंडीज 41 रन से आगे है। केएल राहुल 53 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। यशस्वी जायसवाल 36 और साई सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हुए। जायडन सील्स और रस्टन चेज ने 1-1 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रन बनाए। शाई होप ने 26 और रस्टन चेज ने 24 रन बनाए। ब्रेंडन किंग 13 और एलिक अथानाजे 12 रन बनाकर आउट हुए। खैरी पियर 11 रन बनाकर आउट हुए। जॉन कैंपबेल और जोमेल वारिकन 8-8 रन बनाकर आउट हुए। जायडन सील्स 6 रन बनाकर नाबाद रहे। जोहान लेन 1 और तेगनारायण चंद्रपॉल बगैर खाता खोले आउट हुए।