ICC Women’s WC: नहीं सुधरेंगे पाकिस्तानी, अब बीच कमेंट्री ‘आजाद कश्मीर’ के नाम पर उगला जहर; एक्शन तय

734
Advertisement

कोलंबो। ICC Women’s WC: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर एशिया कप 2025 के दौरान काफी बवाल देखने को मिला, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और उनके बोर्ड ने खूब ड्रामा किया। वहीं एशिया कप खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम के खिलाडिय़ों की खिसियाहट कम होने की नाम नहीं ले रही है, जिसमें आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान कॉमेंट्री में पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने कश्मीर को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया कि अब उनपर आईसीसी का एक्शन लेना तय माना जा रहा है।

सना मीर ने आजाद कश्मीर बोलकर खड़ा किया बवाल

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम का आमना-सामना कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में था। इस मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ICC Women’s WC 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के दौरान कॉमेंट्री कर रहीं सना मीर ने उस समय बल्लेबाजी कर रहीं खिलाड़ी नतालिया परवेज का जिक्र किया जो बैटिंग करने उतरी थी, जिसमें सना मीर ने कहा कि नतालिया आजाद कश्मीर से आती हैं और उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है। अब उनके इस बयान को लेकर आईसीसी उन्हें टूर्नामेंट से इस जिम्मेदारी से मुक्त कर सकती है। सना मीर के इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें आईसीसी से एक्शन लेने की मांग भी की जा रही है।

ICC Women’s WC: पाकिस्तान को हरा बांग्लादेश ने हिलाई अंकतालिका, भारत को नुकसान

आईसीसी के नियमानुसार राजनीतिक बयानबाजी संभव नहीं

सना मीर जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कश्मीर बता रही हैं, उन्होंने अपने इस बयान से एक नया विवाद जरूर खड़ा कर दिया है। इसमें आईसीसी के नियमानुसार ये साफ है कि कोई भी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ से जुड़े सदस्य और मुकाबले के दौरान उससे जुड़ा कोई भी अधिकारी राजनीतिक बयानबाजी नहीं कर सकता है। इस नियम के अनुसार अब सना मीर पर कार्रवाई होना तय माना जा सकता है। वहीं ICC Women’s WC के इस मैच को लेकर बात की जाए को पाकिस्तानी महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

Share this…