कोलंबो। ICC Women’s WC: निगार सुल्ताना की अगुवाई वाली बांग्लादेश की वुमेंस क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का पहला उलटफेर किया। पाकिस्तान को उन्होंने 7 विकेट से धूल चटाकर अपना पहला मैच जीता। इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उनकी इस जीत से भारत को नुकसान हुआ है और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया तीसरे पायदान पर खिसक गई है। बता दें, पहले पायदान पर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिन्होंने न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था।
Rubya Haider led with the bat on debut as Bangladesh put in a commanding performance to get the better of Pakistan 👌#CWC25 #BANvPAK 📝: https://t.co/dD9gtvSFQ2 pic.twitter.com/9eyUsmLABI
— ICC (@ICC) October 2, 2025
बांग्लादेश की जीत के साथ तीसरे पायदान पर आया भारत
भारत-श्रीलंका के बीच ICC Women’s WC 2025 का पहला मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 59 (डीएलएस मेथड) रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया इस जीत के बाद पहले पायदान पर थी, मगर अगले दो मैचों के बाद भारत धीरे-धीरे तीसरे पायदान पर खिसक गया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से तो बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। तीनों ही विजयी टीमों के खाते में 2-2 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश भारत से आगे है। वहीं श्रीलंका 6ठें, पाकिस्तान 7वें और न्यूजीलैंड सबसे नीचे 8वें नंबर पर है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें आज अपने अभियान का आगाज करेगी।
IND vs WI: 162 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी, भारतीय पेसर्स का जलवा
पाकिस्तान को मिली करारी मात, रविवार को भारत से मुकाबला
ICC Women’s WC के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाई और 38.3 ओवर में उन्होंने बांग्लादेश के आगे घुटने टेक दिए। पूरी टीम 129 के स्कोर पर सिमट गई। रमीन शमीम 23 रनों के साथ टीम की हाईएस्ट स्कोरर रहीं। बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में शोर्ना अख्तर चमकीं, जिन्होंने 3.3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 130 रनों के टारगेट का पीछे बांग्लादेश ने बड़ी ही मुस्तैदी के साथ किया। 7 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद रुबिया हैदर ने 77 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। निगार सुल्ताना ने 44 गेंदों पर 23 रन तो, सोभाना मोस्टरी ने 19 गेंदों पर 24* रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान का अगला मैच भारत से 5 अक्टूबर को है।