IND vs AUS : रोहित शर्मा से छीनी वनडे की कप्तानी, शुभमन गिल को कमान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

364
Advertisement

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है और उनकी जगह शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है। गिल पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं, अब उन्हें वनडे टीम की बागडोर भी दी गई है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टीम में शामिल जरूर हैं, लेकिन अब वे कप्तान की भूमिका में नहीं रहेंगे। दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने आखिरी वनडे मैच इसी साल 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।

IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट भारत ने पारी और 140 रन से जीता, वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी।

  • पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा।

  • दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

  • तीसरा और अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।

इसके बाद दोनों टीमें पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

IND vs WI मैच जीतकर भी WTC Points Table में भारत को नहीं होगा फायदा, ऐसा है गणित

चयनकर्ताओं ने दी सफाई

IND vs AUS: रोहित और कोहली के भविष्य पर फैसला आज, चुनी जाएगी वनडे टीम; मिल सकता है नया कप्तान!

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना अभी निश्चित नहीं है, इसलिए अब भविष्य की तैयारी शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा,

“रोहित और विराट से इस फैसले को लेकर बात हो चुकी है। हम तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नहीं रखना चाहते, इसलिए शुभमन गिल को टेस्ट के साथ वनडे की भी कमान दी गई है।”

Women’s ODI World Cup 2025 : इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत, 10 विकेट से रौंदा

भारत की वनडे और टी-20 टीम

वनडे : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

टी-20 : सूर्यकुमार (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

Share this…