चांग्झू। China Open 2025 में भारतीय युवा शटलर उन्नति हुड्डा ने धमाका कर दिया। उन्नति ने अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को शिकस्त दे दी। उन्नति ने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में सिंधु को 21-16, 19-21, 21-13 के अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही उन्होंने चाइना ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्नति पहली बार किसी सुपर 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
#News After 7 years, PV Sindhu loses to an Indian opponent
🇮🇳 Unnati Hooda stuns Sindhu at the China Open 2025: 21-16, 19-21, 21-13
A huge win for the 17-year-old! 🔥#ChinaOpen2025 #UnnatiHooda #PVSindhu pic.twitter.com/E5VNpdv10r
— The Bridge (@the_bridge_in) July 24, 2025
अगले दौर में जापान की दिग्गज यामागुची से भिड़ंत
रोहतक की इस किशोरी ने 2022 ओडिशा मास्टर्स और 2023 अबू धाबी मास्टर्स में सुपर 100 खिताब जीते थे। वह अगले दौर में जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त और दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से भिड़ेगी। सिंधू सात साल में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी साथी भारतीय से हारी हैं। पिछली बार उन्हें 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में साइना नेहवाल से हार का सामना करना पड़ा था। वह 2019 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में भी साइना से ही हार गई थीं।
IND vs ENG : अगले साल फिर टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा, 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगा भारत
सात्विक-चिराग भी China Open 2025 के क्वार्टर फाइनल में
इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी China Open 2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सात्विक-चिराग ने इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और बगास मौलाना को सीधे गेम में 21-19, 21-19 के अंतर से मात दी। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी ने अंतिम 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, एचएस प्रणय 65 मिनट तक चले पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे के छठे वरीय चोऊ तिएन चेन से 21-18, 15-21, 8-21 से हारकर बाहर हो गए।