जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) और खेल परिषद के बीच कई महीनों से चल रहा घमासान समाप्त हो गया है। गुरुवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी और खेल परिषद के बीच एसएमएस स्टेडियम के उपयोग को लेकर समझौता हो गया।
समझौते की शर्तों में दोनों पक्षों ने बीच का रास्ता निकालते हुए अपनी सहमति दे दी है। इसके बाद अब आरसीए एसएमएस स्टेडियम के उपयोग के लिए खेल परिषद को प्रतिदिन एक लाख रुपए तक का किराया देगा। ये किराया केवल मैच के दिन के लिए ही दिया जाएगा।
China Open 2025 : उन्नति हुड्डा का धमाका, पीवी सिंधु को दी शिकस्त, क्वार्टर फाइनल में पहुंची
RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि राजस्थान में खिलाड़ियों और क्रिकेट के विकास के लिए हमारी कमेटी प्रतिबद्ध है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को प्रतिदिन किराए पर लेने का फैसला किया है। ताकि न सिर्फ नेशनल और इंटरनेशनल बल्कि, डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भी प्रदेशभर के खिलाड़ी प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल सके।
कुमावत ने कहा कि इसी सोच के साथ आज हमने राजस्थान क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया से मुलाकात कर उन्हें अपना सहमति पत्र भी सौंप दिया है। इसके बाद अब एकेडमी बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर का हर महीने किराया दिया जाएगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब भी मैच का आयोजन होगा। तब हम प्रति मैच के अनुसार भुगतान करेंगे।
IND vs ENG : अगले साल फिर टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा, 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगा भारत
RCA करेगी एसएमएस स्टेडियम का रखरखाव
कुमावत ने कहा, ’पहले कुछ बातों पर सहमति नहीं बन पाई थी। लेकिन हमने क्रिकेट और खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। ऐसे में अब हम ग्राउंड, साउथ और नॉर्थ ब्लॉक का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही भविष्य में सवाई मानसिंह स्टेडियम की मेंटेनेंस का काम भी हम करेंगे। क्योंकि इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से हमें वित्तीय मदद मिलती है।’
IND vs ENG : भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, चोटिल ऋषभ पंत ने ठोकी फिफ्टी
आरसीए देगा खेल परिषद को देगा प्रति मैच किराया
– एसएमएस स्टेडियम के मुख्य मैदान में सीनियर और नेशनल टूर्नामेंट के लिए हर मैच दिवस का एक लाख रुपए किराया देना होगा।
– एसएमएस स्टेडियम के मुख्य मैदान में अंडर- 14 से लेकर 19 और अन्य जूनियर प्रतियोगिताओं के लिए हर मैच दिवस का 50 हजार रुपए किराया देना होगा।
– RCA एकेडमी बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर चल रहे आरसीए ऑफिस के लिए किराए का भुगतान।