जयपुर। RCA : जयपुर और सीकर राज्य स्तरीय सीनियर वीमेन टी20 टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता बनी हैं। फाइनल मुकाबला बारिश से बाधित होने के कारण पूरा नहीं हो सका। इस कारण दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। सीकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 80 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जयपुर की टीम एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना चुकी थी कि बारिश ने खलल डाल दिया। इसके बाद मैच शुरू ही नहीं हो सका।
BCCI ने खोला खजाना, घरेलू टूर्नामेंटों की ईनामी राशि कई गुना बढ़ी
RCA एडहॉक कमेटी संयोजक डी डी कुमावत, सदस्य पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी और आरसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी ने दोनों विजेता टीम को ट्रॉफी, इनामी राशि का चेक व मोमेंटो प्रदान किए। यह पहला अवसर रहा जबकि आरसीए की ओर से किसी महिला टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार रूपए की इनामी राशि प्रदान की गई।
US Open 2022: सेरेना-वीनस विलियम्स का सफर डबल्स में समाप्त, चेक जोड़ी ने दी मात
Rinku Singh ने तूफानी बैटिंग से उड़ाया गर्दा, एशिया कप से पहले जड़ा विस्फोटक शतक
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सर्वश्रेष्ठ खिलाडी = तनिका शर्मा (दौसा)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज = सुमित्रा जाट (चित्तोड़)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज = भूमिका जांगिड़