Ball badminton : स्टेट लेवल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जयपुर में चयन ट्रायल 24 को

507
file photo
Advertisement

जयपुर। Ball badminton : राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ एवं कोटा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में 8वीं सीनियर राज्य स्तरीय Ball badminton प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त 2025 तक कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने जाने वाली जयपुर की महिला एवं पुरुष दोनों टीमों के चयन के लिए ट्रायल रविवार 24 अगस्त को चौगान स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

जयपुर जिला Ball badminton के सचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि जयपुर की टीमों के चयन के लिए चयन समिति का गठन किया गया है। इस तीन सदस्यीय चयन समिति में लक्ष्मीकांत शर्मा (बॉल बैडमिंटन कोच, चौगान स्टेडियम), अब्दुल वहीद (संयुक्त सचिव, जयपुर जिला संघ एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाडी) और खुशबु सिद्दीकी (शारीरिक शिक्षक एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाडी) शामिल हैं।

Share this…