जयपुर। Ball Badminton : 7वीं सब जूनियर स्टेट लेवल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए जयपुर की बॉयज और गर्ल्स टीमों की घोषणा कर दी गई है। बॉयज टीम की कमान अजितेश पारीक के हाथों में होगी। वहीं गर्ल्स टीम की कप्तान आमना होंगी। चैंपियनशिप का आयोजन राजस्थान राज्य Ball Badminton संघ और सीकर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में खंडेला (सीकर) में 15 अगस्त से 17 अगस्त तक होगा।
Ball Badminton: नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की महिला टीम ने रचा इतिहास
जयपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि बॉयज टीम के कोच लक्ष्मीकांत शर्मा होंगे। जबकि अब्दुल अब्बास को मैनेजर बनाया गया है। जबकि गर्ल्स टीम की कोच कृष्णा कुमावत होंगी और अनीता कुमावत मैनेजर का जिम्मा संभालेंगी। टीमों की घोषणा के बाद जिला सचिव शौकत मंसूरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल अब्बास एवं संयुक्त सचिव अधिवक्ता ताहिर खान ने खिलाडियों को किट प्रदान किया
Ball Badminton चैंपियनशिप के लिए घोषित जयपुर टीम
बॉयज टीम- अजितेश पारीक (कप्तान), रोहन दत्ता (उप कप्तान), हर्ष जायसवाल, वेदांत सोनी, मुकुल गुर्जर, देवांश सैन, परमवीर सिंह, युवराज सिंह, प्रांजल, Jहर्षित।
– लक्ष्मीकांत शर्मा (कोच), अब्दुल अब्बास (मैनेजर)
गर्ल्स टीम- आमना (कप्तान), अनुष्का सिंJह (उप कप्तान), रिया दर्जी , लवन्या खंडेलवाल, मानवी, चंचल, जानवी, लक्ष्मी, जिनल, वंशिका।
– कृष्णा कुमावत (कोच), अनीता कुमावत (मैनेजर)




















































