Badminton : अभिनव शर्मा व कृष्णा नागर को जयपुर जिला बैडमिंटन संघ ने किया सम्मानित

1221
Advertisement

जयपुर। Badminton : जयपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा शुक्रवार को बैडमिंटन खिलाड़ी अभिनव शर्मा एवं कृष्णा नागर को सम्मानित किया गया। अभिनव शर्मा का टोक्यो में होने वाले ग्रीष्मकालीन डेफ ओलंपिक के लिए चयन हुआ है। जबकि कृष्ण नागर ने यूके में संपन्न पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। बैडमिंटन संघ द्वारा इनकी उपलब्धियों पर उन्हें सम्मानित किया गया।

Tokyo Paralympics: बैडमिंटन में एक और पदक पक्का, जयपुर के कृष्णा नागर भी फाइनल में पहुंचे

इस अवसर पर Badminton कोच यादवेंद्र सिंह, जयपुर जिला संघ सचिव मनोज दासोत तथा जयपुर जिला के कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता मौजूद रहे। संघ पदाधिकारियों कीे ओर से दोनों खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपए के चेक भेंट किए गए तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Women’s Hockey Asia Cup 2025 : भारत ने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से रौंदा

सफलता का श्रेय गुरु को

Award : नीरज चोपड़ा-अवनि लेखरा खेल रत्न से सम्मानित

इस मौके पर अभिनव शर्मा के भाई आरुणि शर्मा ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय अभिनव के तीनों गुरु यादवेंद्र सिंह, अतुल गुप्ता व मनोज दासोत को ही जाता है। इनके सहयोग और प्रशिक्षण के बिना अभिनव का खेल में इस स्तर तक पहुंचान संभव नहीं था। इस मौके पर Para Badminton प्लेयर कृष्णा नागर ने अपनी सफलता का श्रेय जयपुर जिला संघ सचिव मनोज दासोत को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मदद से मिले प्रशिक्षण ने ही उन्हें इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाया।

Share this…