नई दिल्ली। Asian Shooting Championship में शुक्रवार को भारत को स्वर्ण पदक मिला। भारतीय शूटर एलावेनिल वालारिवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। एलावेनिल ने फाइनल में 253.6 का स्कोर बनाकर टॉप पोजिशन हासिल की।
Asian Shooting Championship के इस इवेंट का रजत पदक चीन की शिनलू पेंग ने 253 अंकों के साथ अपने नाम किया। जबकि कोरिया की यूंजी क्वोन (231.2) ने कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मेहुली घोष आठ निशानेबाजों के फाइनल में 208.9 अंक हासिल करके चौथे स्थान पर रहीं।
ISSF World Shooting Championship: अमनप्रीत सिंह का अचूक निशाना, कब्जाया स्वर्ण पदक
Asian Shooting Championship : सौरभ-सुरुचि ने मिश्रित टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल
एलावेनिल का करियर
World Shooting Championships: भारत को मिला पहला मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक
एलावेनिल वालारिवान भारत की स्टार निशानेबाजों में से एक हैं। पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल लेवल पर उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में उन्होंने देश को कई पदक दिलाए हैं। 2019 में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में एलावेनिल ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा 2018 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को कई पदक दिलाए।