शिमकेंट (कज़ाख़िस्तान)। Asian Shooting Championship : 16वीं एशियन शूटिंग चौंपियनशिप में भारत की स्टार शूटर सिफ्ट कौर सामरा ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सिफ्ट ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन में अपना पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने चौंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं। सिफ्ट ने आशी चौकसी और अंजुम मौदगिल के साथ टीम स्वर्ण भी जीता।
50m Rifle 3 Positions Women Final | Day 8
16th Asian Shooting Championship (All Events), Shymkent, Kazakhstan🥇Sift Kaur Samra (IND)
🥈Yang Yujie (CHN)
🥉Misaki Nobata (JPN)Congratulations to all the medal winners and participants for their outstanding performances. pic.twitter.com/bDZbHd5jVO
— Asian Shooting Confederation (@Asian_Shooting) August 26, 2025
Asian Shooting Championship की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में सिफ्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 459.2 अंक जुटाए और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चीन की युजी यांग (458.8 अंक) को रजत और जापान की मिसाकी नोबाता (448.2 अंक) को कांस्य पदक मिला।
Indian Olympian Sift Kaur Samra clinches the individual gold medal 🥇in the women’s 50m rifle 3 positions event at the 16th Asian Shooting Championships in Shymkent, Kazakhstan.
Sift scores 459.2 to take the top spot. #AsianShootingChampionship #Shymkent #Shooting #TeamIndia… pic.twitter.com/RoI5ovAxE4
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 26, 2025
ऐसे बदला मुकाबले का रुख
-
नीलिंग राउंड के बाद सिफ्ट 151.0 अंकों के साथ आठ में से सातवें स्थान पर थीं।
-
प्रोन पोज़िशन में उन्होंने वापसी की और 307.2 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंचीं।
-
स्टैंडिंग पोज़िशन में उन्होंने गियर बदला और पहले स्थान पर पहुंचकर 459.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक पक्का किया।
यह जीत उनके लिए खास है क्योंकि पिछले साल 2024 में Asian Shooting Championship में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। वहीं, भारत की आशी चौकसे फाइनल में 402.8 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन राउंड में सिफ्ट (589-24x) दूसरे और आशी (586-29x) पांचवें स्थान पर रही थीं। भारत की श्रियांका साधांगी क्वालीफायर में टॉप पर रहीं, लेकिन वे केवल रैंकिंग प्वाइंट्स के लिए खेल रही थीं।
टीम इवेंट में भी भारत को स्वर्ण
सिफ्ट (589), आशी चौकसे (586) और अंजुम मौदगिल (578) की भारतीय तिकड़ी ने कुल 1753 अंक बनाकर टीम गोल्ड अपने नाम किया।
-
जापान (1750 अंक) को सिल्वर और
-
कोरिया (1747 अंक) को ब्रॉन्ज मिला।
अंजुम मौदगिल व्यक्तिगत इवेंट में 18वें स्थान पर रहीं। वहीं, आरपीओ शूटर श्रियंका सदांगी ने क्वालिफिकेशन में 589 अंक जुटाकर टॉप किया, जबकि मेहुली घोष 23वें स्थान पर रहीं।
भारत के खाते में 19 पदक, 9 स्वर्ण शामिल
इन दो मेडल्स के साथ भारत की झोली में सीनियर इवेंट्स में कुल 19 पदक हो गए हैं, जिसमें 9 स्वर्ण पदक, 3 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने तीन ब्रॉन्ज जीते, जिनमें से एक इंडिविजुअल (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल) में आया। भारत की सीनियर शूटिंग टीम में 35 सदस्य 15 इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा, 129 भारतीय जूनियर शूटर भी शिमकेंट में खेल रहे हैं। Asian Shooting Championship 2025 का समापन शुक्रवार को होगा।