Asian Shooting Championship : अनीष भानवाला ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल इवेंट में जीता रजत

539
Asian Shooting Championship 2025, Anish Bhanwala won silver in 25m rapid fire pistol event, latest sports update
Advertisement

शिमकेंट (कज़ाख़िस्तान)। Asian Shooting Championship : 16वीं एशियन शूटिंग चौंपियनशिप में भारत के अनीष भानवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। फाइनल मुकाबले में अनीष लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहे और छह खिलाड़ियों में सबसे आगे रहे, लेकिन अंत में 35 हिट्स के साथ उन्हें दूसरा स्थान मिला।

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के लियानबोफान सु ने 36 हिट्स के साथ जीता, जबकि कोरिया के जैक्यून ली ने 23 हिट्स कर कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत के ही आदर्श सिंह ने 15 हिट्स के बाद कोरिया के सियोयॉन्ग युन से शूट-ऑफ गंवाया और पांचवें स्थान पर रहे।

ISSF World Shooting Championship: अमनप्रीत सिंह का अचूक निशाना, कब्जाया स्वर्ण पदक

2023 में जीता था कांस्य पदक

वर्ष 2023 में अनीष ने Asian Shooting Championship में कांस्य पदक जीता था। इस बार भी वे फाइनल के आधे रास्ते तक 18 हिट्स के साथ सबसे आगे चल रहे थे। उसी समय आदर्श सिंह चौथे स्थान पर थे और उनके खाते में 13 हिट्स थे। हालांकि हालिया चैंपियनशिप में वो अपने पदक का रंग बदलने में कामयाब रहे। भारत ने प्रतियोगिता में अब तक 72 पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में जूनियर स्पर्धाएं भी हो रही हैं। जूनियर निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अब तक 39 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

Asian Shooting Championship : सिफ्ट कौर ने दिलाए भारत को दो गोल्ड, खाते में कुल 19 मेडल

टीम इवेंट में भी भारत को सफलता

भारतीय तिकड़ी- आदर्श सिंह (585 अंक), अनीष भानवाला (583 अंक) और नीरज कुमार (570 अंक)- ने कुल 1738 अंकों के साथ टीम सिल्वर जीता। कोरिया ने 1748 अंक जुटाकर स्वर्ण जीता, जबकि चीन 1733 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

ISSF Junior World Championship में मनु ने जीता चौथा गोल्ड

Asian Shooting Championship के क्वालिफिकेशन राउंड में आदर्श सिंह और अनीष क्रमशः दूसरे और चौथे स्थान पर रहे। नीरज कुमार 570 अंक लेकर 18वें स्थान पर रहे। वहीं, आरपीओ से भव्येश शेखावत 579 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहे और प्रदीप सिंह शेखावत ने 574 अंक जुटाकर 13वां स्थान हासिल किया।

Share this…