नई दिल्ली। ISSF Junior WC : आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय शूटर्स ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए। कजाखस्तान में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रश्मिका और कपिल ने इस प्रतियोगिता की एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। रश्मिका और कपिल ने खिताबी दौर में वंशिका चौधरी और एंटोनी जोनाथन गेविन की एक अन्य भारतीय जोड़ी को 16-10 से मात दी।
भारत अभी तीन स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक जीतकर ISSF Junior WC अंक तालिका में शीर्ष पर है। व्यक्तिगत तटस्थ खिलाड़ी (एआईएन) दो स्वर्ण पदक के साथ दूसरे तथा जबकि इटली एक स्वर्ण और एक रजत के साथ तीसरे स्थान पर है।
IND vs PAK: फाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, अभिषेक-हार्दिक और तिलक चोटिल; आई बड़ी अपडेट
रश्मिका-कपिल की शानदार शुरुआत
रश्मिका और कपिल की जोड़ी ने शुरुआत से ही मुकाबले में दबदबा बना लिया था। दोनों की जोड़ी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दोनों ने एक समान 291 अंक जुटाए। वहीं, वंशिका और गेविन की जोड़ी ने क्रमशः 287 और 291 अंक से कुल 578 अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
IND vs SL: ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, सांसें थमा देने वाली रही एक-एक गेंद
फाइनल में नहीं मिली कोई चुनौती
Junior Hockey World Cup खेलने भारत आएगी पाक टीम, हॉकी इंडिया ने कहा-पाकिस्तान ने सहमति दी
ISSF Junior WC के इस इवेंट के फाइनल राउंड में भी रश्मिका और कपिल की जोड़ी को कोई चुनौती नहीं मिली। उन्होंने शुरुआती बढ़त बनाई और फिर अपने अंतर को बरकरार रखा। मैच में शुक्रवार को पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल खिताब जीतने वाले गेविन ने काफी गलतियां की। उन्होंने 9.9 के बाद 10.5 और 10.6 अंक जुटाए लेकिन इसके बाद लगातार तीन प्रयास में 9.7, 9.8 और 9.5 ही हासिल कर पाए। वंशिका ने भी तीन निशाने नौ अंक से कम पर मारे जिससे स्वर्ण पदक इस जोड़ी के हाथों से फिसल गया।
Asia Cup 2025 Final- Pak ने Final की रेस हिलाई! 2 टीमों की हुई विदाई!, जानिए कब-कहां सबसे बड़ा मैच?
जूनियर पुरुष स्कीट में पदक से चूका भारत
ISSF Junior WC के जूनियर पुरुष स्कीट इवेंट में भारत पदक से चूक गया। छह निशानेबाजों के फाइनल में हरमेहर सिंह लाली और अतुल सिंह राजावत 35 और 25 अंक के साथ क्रमशरू चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। इटली के मार्काे कोको ने 56 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि फिनलैंड के लेसी मतियास कोपिनेन (53) और साइप्रस के आंद्रियास पोंटिकिस (43) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किया।