दुबई। IND vs SL: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 सुपर-4 का अपना आखिरी मैच भी जीत लिया। हालांकि पिछली 5 जीत की तुलना में इस बार भारतीय खिलाडिय़ों को खूब मेहनत करनी पड़ी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 202 रन बोर्ड पर लगाए थे, हालांकि पथुम निसांका के शतक के दम पर श्रीलंका टीम भी इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही मगर वह इसे पार नहीं कर पाई। इस तरह एशिया कप के इतिहास का पहला सुपर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।
India end with the highest total of the tournament so far, with 2️⃣0️⃣2️⃣ on the board.
Will 🇮🇳 bowlers display their might or will 🇱🇰 flex their muscles to hunt down the target?#INDvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/CUArRIvjYg
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 26, 2025
श्रीलंका के सुपर ओवर में अर्शदीप ने दिखाया दम
IND vs SL मुकाबले में भारत के लिए सुपर-4 में बॉलिंग सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने की। श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी करने कुसल परेरा और दासुन शनाका आए। श्रीलंका का यह फैसला काफी अटपटा लगा। शनाका का आना तो ठीक था क्योंकि उन्होंने आखिरी ओवर में मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी, मगर निसांका जिन्होंने शतक जड़ टीम को इस विशाल स्कोर के करीब पहुंचाया वो क्यों बाहर बैठे? अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर कुसल मेंडिस को आउट किया। अर्शदीप ने चालाकी दिखाते हुए गेंद को ऑफ स्टंप के काफी बाहर वाइड लाइन के करीब डाला। इस गेंद पर स्लाइज करने के प्रयास में मेंडिस गेंद को हवा में मार बैठे और स्वीपर कवर की दिशा में मौजूद रिंकू सिंह ने आसान सा कैच पकड़ लिया।
Scores are level! =
And we head into a Super Over! 🤯#INDvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/HSKu1WwLwQ
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 26, 2025
दूसरी गेंद पर एक रन, तीसरी गेंद पर किया बीट
श्रीलंकाई फैंस को एक और झटका तब लगा जब कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद पथुम निसांका नहीं बल्कि कामिंदू मेंडिस बल्लेबाजी करने आए। खैर कामिंदू को यहां सिर्फ स्ट्राइक शनाका को देनी थी, मगर इसके लिए भी उन्होंने रिस्क लेते हुए स्कूब शॉट खेला जिसे वह कनेक्ट नहीं कर पाए। हालांकि दोनों खिलाड़ी एक रन दौडऩे में कामयाब रहे। चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह की क्लास देखने को मिली। शनाका से दूर गेंद डालते हुए उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज को बीट किया। गेंद वाइड लाइन के जस्ट अंदर थी। IND vs SL मैच के सुपर ओवर की इस गेंद की हर किसी ने सराहना की क्योंकि दबाव की स्थिति में ऐसी गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है।
India cross the finish line in a nail-biter! ✌🏻
The 🇮🇳 bowlers showed their class & experience, forcing the game to a Super Over and pulling a win out of their hat 🎩 #INDvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/XvRAtqZhNs
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 26, 2025
चौथी गेंद वाइड, फिर दिखा कुछ अनूठा नियम
चौथी गेंद पर एक बार फिर ऐसा करने में अर्शदीप सिंह चूक गए और इस बार गेंद वाइड लाइन के बाहर गई। अंपायर ने इसे वाइड बॉल करार दिया। अर्शदीप सिंह शनाका को एक बार फिर चकमा देने में कामयाब रहे। गेंद सीधा विकेट कीपर संजू सैमसन के हाथों में गई। शनाका रन के लिए दौड़े, मगर कामिंदू स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हो गए। सैमसन ने तीर की तरह सीधा निशाना लगाया। हालांकि यहां IND vs SL मैच का सबसे बड़ा ड्रामा देखने को मिला। अर्शदीप सिंह की अपील के बाद अंपायर ने शनाका को कॉट बिहाइंड दिया, जिस पर एतराज जताते हुए शनाका ने डीआरएस का इस्तेमाल हुआ और रनआउट अमान्य हो गया। रिव्यू में पाया गया कि शनाका के बैट पर बॉल नहीं लगी है और वह नॉट आउट है। भारतीय खिलाडिय़ों को भी इस नियम का नहीं पता था और कुछ देर अंपायर से बहस चली।
Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात
IND vs SL: सुपर ओवर और ड्रामा भरपूर, रोमांचक मुकाबले में जीती टीम इंडिया
पांचवीं गेंद पर खत्म हो गई श्रीलंकाई पारी
शनाका हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में थर्डमैन की दिशा में आउट हो गए। इस बार कैच जितेश शर्मा ने पकड़ा। श्रीलंकाई पारी 5वीं गेंद पर ही समाप्त हो गई क्योंकि सुपर ओवर में सिर्फ 3 ही बल्लेबाजों को मौका मिलता है और 2 के आउट होते ही पारी समाप्त हो जाती है। इस तरह भारत को IND vs SL इस मुकाबले में जीत के लिए 3 रनों का टारगेट मिला।
Asia Cup 2025 Final- Pak ने Final की रेस हिलाई! 2 टीमों की हुई विदाई!, जानिए कब-कहां सबसे बड़ा मैच?
भारत ने पहली ही गेंद पर जीत लिया मुकाबला
भारत के लिए बैटिंग करने कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल आए। सूर्यकुमार यादव ने स्ट्राइक ली। श्रीलंका ने वानिंदु हसरंगा ने ओवर डाला। वानिंदु हसरंगा की पहली गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाते हुए सूर्यकुमार यादव ने गैप खोजा और शुभमन गिल के साथ पहली ही गेंद पर तीन रन दौडक़र IND vs SL मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई।