IND vs PAK : एशिया कप सुपर 4 में ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग XI

492
Advertisement

दुबई। IND vs PAK : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है। एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में दोनों टीमें कल आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया जहां ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीतकर शानदार अंदाज में सुपर-4 में पहुंची है, वहीं पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक औसत ही रहा है। ऐसे में यह IND vs PAK मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है।

BCCI को मिल गया नया सुप्रीमो, नाम पर सहमति, ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मा

टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव संभव

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सूर्या ने छक्के से दिलाई जीत

ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में ओमान के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया था। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला। लेकिन IND vs PAK मुकाबले को देखते हुए बुमराह और वरुण की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। टीम मैनेजमेंट उसी प्लेइंग इलेवन पर भरोसा जता सकता है, जिसने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी।

SL vs BAN : बांग्लादेश का बड़ा उलटफेर, सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पीटा

IND vs PAK : भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • ओपनिंग: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल

  • मिडिल ऑर्डर: तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर)

  • ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या

  • गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

टीम की बैटिंग यूनिट में किसी बदलाव की संभावना नहीं है क्योंकि भारत के पास नंबर-8 तक मजबूत बल्लेबाजी मौजूद है। गेंदबाजी में बुमराह, कुलदीप और वरुण का संयोजन टीम को बैलेंस देता है।

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव का करारा जवाब, इस बार नाम तक नहीं लिया; तिलमिला उठा पाकिस्तान

अर्शदीप का दुर्भाग्य

ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया और टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। इसके बावजूद, इस अहम IND vs PAK मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।

Share this…