दुबई। IND vs PAK : एशिया कप के सबसे हाईप्रोफाइल IND vs PAK मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। पहले शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रनों पर ही रोक दिया। जवाब में 15.5 में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार छक्का लगाकर मैच खत्म किया। सूर्या 27 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि अभिषेक और तिलक वर्मा ने भी 31-31 रनों का योगदान दिया।
India start their Asia Cup campaign with back-to-back wins
🔗 https://t.co/8SfVm5zPAQ pic.twitter.com/oKX4yb7gTM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 14, 2025
भारत की तरफ से गेंदबाजी में एक बार फिर कुलदीप यादव का जादू चला। कुलदीप ने 4 ओवर्स में महज 18 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 तथा हार्दिक पांड्या और वरूण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटका। पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी में शाहीन शाह अफरीदी ने तेजतर्रार 33 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में सैम अयूब ने 3 विकेट झटके।
Another incisive spell by Kuldeep ‘Magnificent’ Yadav 🥵
3️⃣ massive wickets on the night put 🇵🇰 under the pump.#INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/BTBWhaF7cY
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 14, 2025
पावरप्ले में भारत की शानदार बल्लेबाजी, अभिषेक-गिल आउट
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तूफानी शुरूआत की। शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। सैम अयूब के अगले ओवर में शुभमन गिल ने लगातार दो चौके जड़े लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक का साथ देने कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। वहीं अभिषेक उसी अंदाज में खेलते रहे।
Cracking start that from Abhishek Sharma 🔥🔥
After 3 overs, #TeamIndia are 33/1
Live – https://t.co/D7cDABHqaf #AsiaCup2025 pic.twitter.com/O0MXcTu63P
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
पारी के चौथे ओवर में सैम अयूब की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में अभिषेक भी आउट हो गए। इस समय तक टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन हुआ था। इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्या ने मिलकर पावरप्ले खत्म होने तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन तक पहुंचा दिया।
Cruise control 😎#TeamIndia scoring runs swiftly 🏃♂️
They reach 88/2 after 10 overs
Updates ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY#AsiaCup2025 pic.twitter.com/tK5hhHYwK7
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
मिडिल ओवर में तिलक-सूर्या की शानदार बल्लेबाजी
चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। इस दौरान तिलक ने कुछ बड़े शॉट भी लगाए। 10 ओवर खत्म होने तक दोनों ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन तक पहुंचा दिया था। तिलक 28 और सूर्या 17 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। यहां तक आते-आते IND vs PAK मुकाबला पाकिस्तान की पहुंच से एकदम बाहर हो चला था।
Innings Break!
Brilliant bowling display by our bowlers as Pakistan is restricted to 127/9 in 20 overs.
Kuldeep Yadav with 3 wickets, Axar Patel and Jasprit Bumrah with 2 apiece.
Scorecard – https://t.co/D7cDABHqaf #AsiaCup2025 pic.twitter.com/xQNHvIqiBs
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
पाकिस्तान ने दिया भारत को 128 रनों का लक्ष्य
एशिया कप 2025 के सबसे हाईप्रोफाइल IND vs PAK मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सका। ये तो भला हो शाहीन शाह अफरीदी का। जिन्होंने आखिरी ओवर्स में 16 गेंदों पर 33 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, अन्यथा एक समय महज 64 रनों पर ही पाकिस्तान के 6 विकेट गिर चुके थे।
Hardik Pandya 🤝 Jasprit Bumrah#TeamIndia 🇮🇳 making early inroads and how! 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY#AsiaCup2025 | @hardikpandya7 | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/RSqNkKFqpl
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
बुमराह-हार्दिक ने दिए पाकिस्तान को शुरुआती झटके
Pakistan Vs England: एक दिन में ठोके 500+ रन, 6 गेंदों में 6 चौके, 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
टॉस जीतकर इस IND vs PAK मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने शुरुआती झटके देकर चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बना दिया है। भारत ने शुरुआत में पाकिस्तान के दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने तीन ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 20 रन बनाए। शुरुआती झटके लगने के बाद फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला।
4-0-18-3
Kuldeep Yadav finishes with yet another fine spell 👏👏
Live – https://t.co/D7cDABHqaf #AsiaCup2025 pic.twitter.com/WWkAxuDk7d
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
IND vs PAK : ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट
- पहला विकेटः हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। अगली गेंद पर उन्होंने सईम अयूब का विकेट हासिल कर लिया। अयूब का कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका।
- दूसरा विकेटः मैच के दूसरे ओवर में बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पंड्या के हाथों कैच करवाकर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई।
- तीसरा विकेटः आठवें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने जमान को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। जमान ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए।
- चौथा विकेटः अक्षर ने 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर कप्तान सलमान अली आगा को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। सलमान 3 रन ही बना सके।
- पांचवां विकेटः कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हसन नवाज (5) को आउट किया।
- छठा विकेटः अगली ही गेंद पर कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को LBW आउट कर दिया। फहीम अशरफ ने कुलदीप को हैट्रिक नहीं लेने दिया।
- सातवां विकेटः कुलदीप ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर साहिबजादा फरहान को आउट किया। फरहान ने 44 गेंद पर 40 रन बनाए।
- आठवां विकेटः वरुण चक्रवर्ती ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर फहीम अशरफ को LBW आउट किया। फहीम ने 14 गेंद पर 11 रन बनाए।
- नौवां विकेटः जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुफियान मुकीम को बोल्ड किया।
सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाई। इंटरनेशनल मैचों में टॉस के बाद दोनों कप्तानों के हाथ मिलाने की परंपरा रही है।
IND vs PAK : टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।