Asia Cup से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, ऐसे बन रहे हैं समीकरण

442
Asia Cup pakistan may ruled out from tournament, if this equation works, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी है। भारतीय स्पिनर्स के आगे पहले तो पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम सिर्फ 127 रन ही बना पाई। इसके बाद भारतीय टीम ने इस टारगेट को आसानी से अपने नाम कर लिया। मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम के ऊपर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। एक ऐसा समीकरण बन रहा है, जिससे टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो सकती है। यह समीकरण आज से ही दिखने लगेगा जब यूएई का सामना ओमान से होगा। यूएई के लिए आज का मैच जीतना काफी अहम साबित हो सकता है।

आज ओमान को हराकर पाकिस्तान की बराबरी कर सकती है यूएई

ऑस्ट्रेलिया दौरा: यूएई पहुंचे कोच रवि शास्त्री

दूसरी तरफ यूएई की टीम ने मौजूदा Asia Cup में अभी तक एक ही मुकाबला खेला है और जिसमें उसे हार मिली थी। जीरो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 10.483 है और यूएई के अभी दो मुकाबले बचे हुए हैं। सुपर-4 में पहुंचने के लिए सबसे पहले तो यूएई की टीम को ओमान के खिलाफ 15 सितंबर को होने वाले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद उसके दो अंक हो जाएंगे और वह पाकिस्तान की बराबरी पर पहुंच जाएगी। फिर 17 सितंबर को उसे पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करनी होगी। जिससे उसके चार अंक हो सकें। इस तरह से चार अंक होते ही यूएई की टीम ग्रुप-ए से सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

पाकिस्तान का यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को होगा मैच

Asia Cup 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। अब हर ग्रुप से दो टीमें अगले राउंड (सुपर-4) के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। लेकिन पाकिस्तान का सुपर-4 में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। जबकि भारतीय टीम इसी ग्रुप में है, उसके चार अंक हो गए हैं और वह आराम से सुपर-4 में पहुंच सकती है। ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत दर्ज की है और एक मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सूर्या ने छक्के से दिलाई जीत

बाहर हो सकती है पाकिस्तानी टीम

ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का एक ही मैच बचा हुआ है, जो उसे 17 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलना है। ऐसे में Asia Cup में जब यूएई की टीम ओमान और पाकिस्तान को हरा देगी और उसके चार अंक हो जाएंगे। उसके बाद ग्रुप-ए से पाकिस्तान और ओमान की टीमें तो बाहर हो जाएंगी। वहीं सुपर-4 के लिए इस ग्रुप से भारत और यूएई की टीम आसानी से क्वालीफाई कर जाएंगी। लेकिन पाकिस्तान को हराने के लिए यूएई की टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा और यह इतना आसान नहीं लग रहा है।

Share this…