ISSF World Cup: ईशा सिंह ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण, खत्म किया पदक का सूखा

608
ISSF World Cup 2025, esha Singh WINS its first gold, Latest sports update
Advertisement

निंगबो (चीन)। ISSF World Cup : भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने ISSF World Cup राइफल/पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 20 वर्षीय ओलंपियन ईशा ने निंगबो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए फाइनल में चीन की याओ कियानक्सुन को केवल 0.1 अंक से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। दक्षिण कोरिया की ओलंपिक चैंपियन ओह येजिन को कांस्य पदक मिला।

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल स्पर्धा में भावेश शेखावत 22वें, प्रदीप सिंह शेखावत 23वें और मनदीप सिंह 39वें स्थान पर रहे।

पहला विश्व कप स्वर्ण, भारत पांचवें स्थान पर

ISSF Junior World Cup: भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन, 8 गोल्ड सहित 14 मैडल जीते

यह ईशा का ISSF World Cup में पहला स्वर्ण पदक है। इस जीत के साथ भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत के साथ चार और देश एक-एक स्वर्ण के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। मेजबान चीन दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य के साथ शीर्ष पर है। भारत ने इस प्रतियोगिता में अपने चौथे से छठे क्रम के निशानेबाजों को उतारा था, जिससे यह जीत और भी खास हो गई।

ईशा ने जीत के बाद कहा,

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत का धमाका, एशियाई रिकॉर्ड के साथ जीता 8वां स्वर्ण और 10वां रजत

“मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह मेरे करियर का पहला विश्व कप स्वर्ण है। हम अब विश्व चैंपियनशिप की तैयारी पर फोकस करेंगे और मुझे यकीन है कि काहिरा में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।”

Women’s Hockey Asia Cup: एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम, जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ मैच

फाइनल तक का सफर

ईशा और रिदम सांगवान दोनों ने 578 के समान स्कोर के साथ ISSF World Cup फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। याओ कियानक्सुन ने 584 अंक बनाकर क्वालीफिकेशन में टॉप किया, जबकि भारत की पलक गुलिया ने 586 अंक बनाए लेकिन वह केवल रैंकिंग अंकों के लिए खेल रही थीं। सुरभि राव 568 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहीं।

फाइनल में रिदम ने शानदार शुरुआत की और पहले राउंड के बाद शीर्ष पर रहीं, वहीं ईशा दूसरे स्थान पर थीं। जैसे-जैसे एलिमिनेशन राउंड आगे बढ़ा, रिदम चौथे स्थान तक पहुंचीं लेकिन 18वें शॉट के बाद बाहर हो गईं। ईशा ने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया और आखिरी राउंड में लगातार दो 10.7 शॉट्स लगाकर 242.6 का स्कोर हासिल किया, जो याओ से 0.1 अंक ज्यादा था।

Share this…