World Shooting Championships: भारत को मिला पहला मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक

0
150
World Shooting Championships India got its first medal, won bronze medal in 10 meter air pistol latest sports news in hindi
Pic Credit: @Media_SAI
Advertisement

बाकू। World Shooting Championships में आज तीसरे दिन भारत ने अपना पहला पदक हासिल कर लिया है। अजरबैजान के बाकू में आयोजित की गई इस चैम्पियनशिप में भारत के सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन ने अपने देश के लिए कांस्य पदक जीता है। भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 1734 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। जिसमें शिव नरवाल ने सबसे ज्यादा 579 अंक सरबजोत ने 578 और अर्जुन ने 577 अंक प्राप्त किए। इस आयोजन में चीन की टीम ने 1749 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता है। वहीं, जर्मनी की टीम ने 1743 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता है।

PCB की फिर हुई घनघोर बेइज्जती, पहले इमरान खान को भुलाया; फिर सुधारी भूल

मेडल सूची में टॉप पर चीन

14 अगस्त से शुरु हुई World Shooting Championships की पदक सूची में चीन इस समय टॉप पर है। चीन ने इस चैम्पियनशिप में अब-तक 2 स्वर्ण पदक जीत लिए है। वहीं, जर्मनी, सर्बिया, बुल्गारिया और भारत ने अब-तक सिर्फ 1-1 पदक ही प्राप्त किया है। जर्मनी और सर्बिया ने 1-1 रजत पदक तथा भारत और बुल्गारिया ने 1-1 कांस्य पदक जीता है।

Jasprit Bumrah के वायरल वीडियो ने मचाया गदर, बल्लेबाजों के होश फाख्ता

53 भारतीय शूटर्स ने लिया है हिस्सा

14 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित होने वाली World Shooting Championships में इस वर्ष भारत से कुल 53 शूटर्स ने हिस्सा लिया है। इस विश्व शूटिंग चैम्पियनशिप में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए 12 इवेंटों के 48 खिलाड़ियों के लिए अलग से कोटा है, जिसमें भारत के 19 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

World Cup Archery: कंपाउंड तीरंदाजी में पुरुष और महिला टीमें फाइनल में, भारत के दो पदक तय

126 सालों में भारत ने जीते सिर्फ 12 पदक

1897 से शुरु हुए World Shooting Championships में भारत ने अब-तक सिर्फ 12 पदक जीते है, जिसमें 6 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है। पदक सूची में सोवेत यूनियन कुल 422 पदकों के साथ टॉप पर है, जिसमें 207 स्वर्ण, 128 रजत और 87 कांस्य पदक शामिल है। वहीं, दूसरे स्थान पर अमेरिका को 130 स्वर्ण, 142 रजत और 119 कांस्य पदकों के साथ में कुल 397 पदक प्राप्त है। तीसरे पायदान पर मौजूद ईटली ने 89 स्वर्ण पदक, 71 रजत पदक और 76 कांस्य पदकों के साथ कुल 236 पदक हासिल किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here