RCA : जिला क्रिकेट संघों ने खोला खेल विभाग-परिषद के खिलाफ मोर्चा, कहा-क्रिकेट को बर्बाद करने की साजिश

1040
RCA, Rajasthan, District Cricket Associations accused Sports Council, latest sports update
Advertisement

जयपुर। RCA और खेल परिषद-खेल विभाग के बीच चल रहा शीत युद्ध फिर तेज हो गया है। कॉल्विन शील्ड खत्म होते ही आरसीए से जुड़े जिला क्रिकेट संघों ने खेल विभाग-खेल परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आज जैसलमेर, जालौर, भरतपुर, नागौर और डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघों की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और खेल विभाग तथा खेल परिषद पर गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के दरबार में हाजिरी लगाने की तैयारी है।

जिला क्रिकेट संघों की तरफ से खेल परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि परिषद प्रदेश में क्रिकेट को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। भाजपा समर्थित खेल संघों को खेल विभाग जानबूझकर निशाना बना रहा है। खेल विभाग भी इसका हिस्सा है। भाजपा से जुड़े खेल संघों को बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है और कांग्रेस से जुड़े संघों को प्रश्रय दिया जा रहा है।

IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, अब ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आर एस नांदू और RCA एड हॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा ने कहा कि एसएमएस स्टेडियम के होते हुए भी आरसीए को निजी खेल मैदानों पर क्रिकेट मैच कराने पड़ रहे हैं। खेल परिषद आरसीए से मैदान के बदले प्रतिदिन के एक लाख रूपए मांग रही है। जबकि दूसरे मैदान 8-10 हजार रूपए प्रतिदिन के शुल्क पर उपलब्ध हैं। शर्मा ने कहा कि एसएमएस स्टेडियम क्रिकेट का मैदान है लेकिन दुर्भाग्य है कि आरसीए की कॉल्विन शील्ड को ही निजी खेल मैदानों पर आयोजित करना पड़ा है।

जिला क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

जैसलमेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव और RCA एडहॉक कमेटी सदस्य विमल शर्मा, नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आर एस नांदू, जालौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सतीश व्यास, भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी और डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपस्थित रहे।

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए कोढ़ में खाज, बुमराह नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट!

कांग्रेसियों को रबड़ी खिला रहे, भाजपाई चाय को तरसे

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेंद्र सिंह नांदू ने सीधे तौर पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह और खेल विभाग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खेल विभाग कांग्रेस के लोगों को प्रश्रय रहे रहा है और भाजपा से जुड़े खेल संघों को प्रताड़ित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को रबड़ी खिला रहे हैं और भाजपाई चाय को भी तरस रहे हैं। नांदू ने कहा कि भाजपा समर्थित जिला संघों को लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं। उन जिलों में खेल विभाग के पर्यवेक्षक जाते नहीं हैं। ऐसा ही रवैया आईपीएल के दौरान भी खेल विभाग का रहा और अब भी वही हाल है।

IND vs ENG: अंग्रेजों ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, दूसरे टेस्ट के लिए इस शातिर प्लेयर को बुलाया

मुख्यमंत्री को बताएंगे अपनी वेदना

नांदू ने कहा कि अब हम सभी मिलकर सीएम से मिलने का समय मांग रहे हैं। उन्हें अपनी वेदना बताएंगे कि किस तरह खेल विभाग राजस्थान के क्रिकेट को बर्बाद कर रहा है। एक साल से लगातार क्रिकेट संघों को परेशान किया जा रहा है, आखिर ये सब किसके इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को इस बात की जानकारी नहीं है क्या? एसएमएस स्टेडियम से आरसीए को ही बाहर रखा जा रहा है। स्टेडियम को मेंटेन आरसीए कर रहा है, कर्मचारी वहां आरसीए के हैं लेकिन RCA के डोमेस्टिक टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम नहीं दिया जा रहा है।

AUS vs WI: दूसरे दिन भी गेंदबाजों का जलवा, गिरे 10 विकेट; स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 92/4

हम एमओयू करने को तैयार लेकिन खेल परिषद लापरवाह

इस अवसर पर RCA एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा ने कहा कि महिला क्रिकेट के कैंप और कॉल्विन शील्ड के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हम एसएमएस स्टेडियम में करवाना चाहते थे। लेकिन इसके भी खेल परिषद ने एक दिन के एक लाख रूपए बतौर शुल्क मांग लिए। हमने कहा कि आप 5 लाख रूपए महीने के हिसाब से स्टेडियम का एमओयू कर लो, लेकिन आज तक हमारे प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं आया। कॉल्विन शील्ड का फाइनल भी एसएमएस स्टेडियम पर नहीं हो पाया।

Share this…