हांगकांग। Hong Kong Open : भारतीय बैडमिंटन स्टार्स सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी हांगकांग ओपन सुपर 500 का खिताब जीतने से मामूली अंतर से चूक गए। Hong Kong Open फाइनल में उन्हें चीन की ओलंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग के हाथों 21-19, 14-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी।
पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय जोड़ी (विश्व रैंकिंग 9) ने पहला गेम अपने नाम किया, लेकिन उसके बाद लय खो दी। छठी रैंकिंग वाली चीनी जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
🇮🇳 Sat-Chi finish as runners-up at the Hong Kong Open 🥈
This was the sixth badminton tournament this year, when Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty reached the semi-finals and the first where they advanced into the final 💪
➡️ Read the full story:… pic.twitter.com/8XOZEBuYYR
— ESPN India (@ESPNIndia) September 14, 2025
जीत का परफेक्ट रिकॉर्ड टूटा
Hong Kong Open : सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, शानदार प्रदर्शन जारी
थाईलैंड ओपन के बाद यह पहली बार था जब सात्विक-चिराग की जोड़ी किसी सुपर 500 फाइनल में उतरी थी। इससे पहले उन्होंने अपने चारों सुपर 500 फाइनल में खिताब जीते थे, लेकिन Hong Kong Open में वह यह रिकॉर्ड बरकरार नहीं रख सके। लियांग-वांग के खिलाफ यह उनका दसवां मुकाबला था, जिसमें उन्हें सातवीं बार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पेरिस में खेले गए विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने इसी जोड़ी को हराया था।
World Boxing Championship : मीनाक्षी हुड्डा ने भी दिलाया भारत को सोना, महिला पहलवानों ने जीते 4 पदक
पहला गेम जीता, लेकिन बढ़त बरकरार नहीं रख सके
Hong Kong Open फाइनल में भारतीय जोड़ी ने जोरदार शुरुआत की। चिराग के तेज स्मैश ने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। 10-10 की बराबरी के बाद ब्रेक तक सात्विक-चिराग 11-10 से आगे थे। ब्रेक के बाद भी उन्होंने आक्रामक रुख बनाए रखा और 13-11 की बढ़त हासिल की। सात्विक के शरीर पर मारा गया शॉट और चिराग की सटीक सर्विस ने बढ़त को और मजबूत किया। हालांकि चीनी खिलाड़ियों ने लगातार चार अंक जीतकर मुकाबले को कड़ा बना दिया। इसके बावजूद भारतीय जोड़ी ने पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरे और निर्णायक गेम में चीनी जोड़ी हावी
दूसरे गेम में वांग ने शानदार खेल दिखाते हुए शुरुआती दौर में 8-2 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी ने वापसी की कोशिश की लेकिन ब्रेक तक चीनी टीम 11-6 से आगे रही। इसके बाद उन्होंने भारतीय जोड़ी को ज्यादा मौका नहीं दिया और गेम 21-14 से जीतकर मैच बराबर कर दिया।
Hong Kong Open : फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी को शिकस्त
निर्णायक गेम में लियांग-वांग ने दमदार शुरुआत की और 5-0 की बढ़त बना ली। ब्रेक तक यह बढ़त 11-2 तक पहुंच गई। सात्विक-चिराग ने आखिर में तीन मैच प्वाइंट बचाए और स्कोर 17-20 तक ले आए, लेकिन आखिरी रिटर्न नेट में चली गई और Hong Kong Open का खिताब चीन की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया।