NZ vs SA: ‘अजेय न्यूजीलैंड’ को चुनौती देगा द. अफ्रीका, त्रिकोणीय श्रृंखला का पांचवा मुकाबला आज

383
NZ vs SA 5th t20 today, new zealand still unbeaten in series, latest sports update
Advertisement

हरारे। NZ vs SA: जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और द. अफ्रीका के बीच जारी त्रिकोणीय श्रृंखला का पांचवा मुकाबला आज शाम साढ़े 4 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें जीत की लय को बनाए रखने के इरादे से उतरेंगी। न्यूजीलैंड अब तक इस सीरीज में एकमात्र अजेय टीम रही है और फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। सीरीज के पहले चरण में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया था। मिचेल सैंटनर की कप्तानी में कीवी टीम शानदार लय में है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पिछला मैच 7 विकेट से जीतकर वापसी की है। रासी वान डर डुसेन की अगुवाई वाली यह टीम अब न्यूजीलैंड से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

सीरीज में एकमात्र अजेय टीम है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड अब तक इस सीरीज में एकमात्र अजेय टीम रही है और फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। इस सीरीज में NZ vs SA यह दूसरी भिड़ंत होगी। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया था। अब दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। युवा दक्षिण अफ्रीकी टीम को इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

PAK vs BAN: आज इज्जत और सीरीज दोनों बचाने उतरेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका

जमकर बरसेंगे रन लेकिन स्पिनर्स का होगा बोलबाला

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है। लेकिन, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाती है। हालांकि गेंदबाजों को सहायता मिलती है, लेकिन सेट होने के बाद बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। पिछला मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का आसानी से पीछा किया था। ऐसे में NZ vs SA मुकाबले में आज टॉस जीतने वाली टीम के लिए गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प हो सकता है।

IND W vs ENG W: कर लो सीरीज मुठ्ठी में.. आज तीसरा और निणार्यक मैच, करो या मरो का मुकाबला

NZ vs SA आज के मैच में दोनों टीमों का स्कवॉड

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, डेवोन कॉनवे, टिम रॉबिन्सन, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर)।

दक्षिण अफ्रीका: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, कोर्बिन बॉश, जेराल्ड कोट्ज़ी, नांद्रे बर्गर, नकाबायोम्जी पीटर, लुंगी एनगिडी, एंडिले सिमेलाने, रुबिन हरमन, क्वेना माफाका।

Share this…