PAK vs BAN: आज इज्जत और सीरीज दोनों बचाने उतरेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका

480
Advertisement

ढाका। PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम खेला जाएगा। पहला मैच गंवा चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास सीरीज में बने रहने के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। दूसरी तरफ बांग्लादेश के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 109 रन पर ढेर हो गई थी जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 27 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। दूसरा मुकाबला भी उसी मैदान पर खेला जाएगा जहां दूसरा खेला गया था।

पाकिस्तान पिच पर फोड़ चुका है पहली हार का ठीकरा

PAK vs BAN टी20 सीरीज में मिली पहली हार के बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन पिच पर ठीकरा फोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच किसी भी मैच के लिए भी आदर्श नहीं है। पहले टी20 आई के बाद हेसन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिच किसी के लिए भी आदर्श नहीं है। टीमें एशिया कप या (टी20) विश्व कप की तैयारी के लिए कोशिश कर रही हैं। इस तरह की पिच स्वीकार्य नहीं है। यह बल्लेबाजों के खराब शॉट के लिए बहाना नहीं है, लेकिन यह पिच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है।’

जहां प्लेन कै्रश हुआ, उससे कुछ ही दूरी पर है स्टेडियम

चौंकाने वाली बात ये है कि सोमवार को बांग्लादेश में प्लेन हादसा हुआ, उससे कुछ ही किलोमीटर दूर बांग्लादेश का मशहूर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, जहां यह मैच खेला जाना है। प्लेन के क्रैश में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, हादसे की जगह से महज 11 किलोमीटर दूर ही मीरपुर में ये स्टेडियम बना हुआ है, जहां पिछले कई सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। इसी मैदान पर आज फिर से PAK vs BAN मुकाबला होना है।

IND W vs ENG W: कर लो सीरीज मुठ्ठी में.. आज तीसरा और निणार्यक मैच, करो या मरो का मुकाबला

PAK vs BAN टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्कवॉड

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम।

Share this…