दुबई। PAK vs BAN: एशिया कप 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, वहीं श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब फाइनल का दूसरा टिकट पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा। दोनों टीमों की भिड़ंत आज यानी गुरुवार, 25 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में जगह बना लेगी। एशिया कप 2025 के मौजूदा संस्करण में पाकिस्तान और बांग्लादेश पहली बार आमने-सामने उतरेंगे।
Winner takes it all! 🔥 Bangladesh 🇧🇩 🆚Pakistan 🇵🇰 – knockout battle awaits!
Match 17 | Super Four | Asia Cup 2025
25 September 2025 | 8:30 PM | Dubai International Cricket Stadium#Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket #AsiaCup #Cricket #TigersForever #AsiaCup2025 pic.twitter.com/kY5aaMKJaQ
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 25, 2025
पिछली सीरीज में बांग्लादेश ने रचा था इतिहास
हाल ही में जुलाई में दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। हालांकि हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में पाकिस्तान का दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 25 टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 20 बार जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 5 ही मैच जीत सका है। ऐसे में PAK vs BAN आज का मुकाबला पाकिस्तान के लिए पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा, वहीं बांग्लादेश इस आत्मविश्वास के साथ उतरेगा कि उसने हाल ही में पाकिस्तान को हराया है।
Asia Cup से श्रीलंका बाहर, आज तय होगा दूसरा फाइनलिस्ट; फिलहाल ऐसी है अंकतालिका
एशिया कप में अब तक बांग्लादेश ने किया है अच्छा प्रदर्शन
सुपर-4 राउंड में देखा जाए तो बांग्लादेश फिलहाल पाकिस्तान के मुकाबले थोड़ा मजबूत नजर आ रही है। उसने पहले ही अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराया है और भारत को भी कड़ी चुनौती दी। वहीं पाकिस्तान भारत के खिलाफ पिछली दोनों भिड़ंतों में कमजोर साबित हुई और श्रीलंका को हराने में भी कठिनाई हुई। ऐसे में पाकिस्तान को इस मुकाबले में एक भी छोटी गलती भारी पड़ सकती है। हालांकि PAK vs BAN मैच में पाकिस्तान आत्मविश्वास के साथ उतरेगी, क्योंकि पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था, वहीं बांग्लादेश को अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ गंवाना पड़ा है।
Asia Cup: दो मैचों में छोड़े 10 कैच, गंवाए रन आउट के मौके; फाइनल से पहले टीम इंडिया की बड़ी टेंशन
दबाव दोनों टीमों पर होगा, रोचक होगी जंग
PAK vs BAN : बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ
बांग्लादेश की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी बॉलिंग और बल्लेबाजी के दम पर अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बावजूद टीम का आत्मविश्वास मजबूत है और फाइनल तक पहुंचने के लिए यह टीम हरसंभव प्रयास करेगी। वहीं पाकिस्तान के लिए PAK vs BAN यह मैच निर्णायक है। हारने की स्थिति में टीम का टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा। सुपर-4 राउंड में मिली हार और पिछले मुकाबलों में प्रदर्शन की कमी ने टीम पर दबाव बढ़ा दिया है। पाकिस्तान के खिलाडिय़ों को अब किसी भी स्थिति में गलती करने की गुंजाइश नहीं है। फाइनल में भारत के सामने बांग्लादेश या पाकिस्तान में से जो भी टीम आएगी, उसके लिए चुनौती आसान नहीं होगी।
IND vs BAN: जीत के बाद भी बैटिंग क्रम पर सवाल, चाहिए थे ताबड़तोड़ रन; संजू को बिठाए रखा
PAK vs BAN आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।