IND vs PAK: पाक खिलाड़ियों को इशारेबाजी पड़ेगी भारी, ICC ने की एक्शन की तैयारी!

309
IND vs PAK bcci raises complaint to icc about pakistan players gestures, latest sports update
Advertisement

दुबई। IND vs PAK: एशिया कप 2025 में अभी तक पाकिस्तानी टीम अपने खेल से ज्यादा मैदान के अंदर कर रही ड्रामेबाजी के लिए अधिक चर्चा में बनी हुई है। भारतीय टीम के खिलाफ 21 सितंबर को दुबई के मैदान पर हुए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान टीम के 2 खिलाड़ी साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ शर्मनाक हरकत करते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद अब बीसीसीआई ने इन दोनों प्लेयर्स को लेकर कठोर कदम उठाते हुए आईसीसी के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

Asia Cup से श्रीलंका बाहर, आज तय होगा दूसरा फाइनलिस्ट; फिलहाल ऐसी है अंकतालिका

बीसीसीआई ने ईमेल भेज दर्ज कराई शिकायत

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सूर्या ने छक्के से दिलाई जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 21 सितंबर को मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ लगातार जहां भारतीय प्लेयर्स को उकसाने का प्रयास कर रहे थे तो वहीं बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान रऊफ ने भारतीय फैंस के कोहली-कोहली के नारे लगाने पर विमान को गिराए जाने का इशारा किया। उनकी इस घटिया हरकत को पूरे वर्ल्ड क्रिकेट ने देखा। वहीं IND vs PAK इस मैच में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद बंदूक चलाने का इशारा करते हुए इसका जश्न मनाया था। फरहान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं 50 रन बनाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन अचानक मेरे मन में आया कि चलो आज जश्न मनाते हैं। मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है।

Asia Cup: दो मैचों में छोड़े 10 कैच, गंवाए रन आउट के मौके; फाइनल से पहले टीम इंडिया की बड़ी टेंशन

अब दोनों प्लेयर्स को देना होगी सफाई

बीसीसीआई की शिकायत के बाद हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान अगर इन आरोपों को लिखित रूप में इनकार करते हैं तो उन्हें सुनवाई के लिए आईसीसी एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है। वहीं यदि वह IND vs PAK मैच में की गई अपनी इन हरकतों को नियमों के अनुसार सही साबित करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो उन्हें प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ सकता है। बीसीसीआई की इस शिकायत के जवाब में पीसीबी ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की शिकायत आईसीसी में की है जिसमें उन्होंने सूर्या के 14 सितंबर को हुए मुकाबले के बाद दिए बयान का जिक्र किया है। हालांकि शिकायत कमेंट के सात दिन के भीतर दर्ज किए जाने का नियम है ऐसे में आईसीसी उनकी इस शिकायत को खारिज कर सकता है।

Share this…