Lalit Modi ने शेयर किया ‘थप्पडक़ांड’ का अनदेखा वीडियो, क्रिकेट जगत में मचा कोहराम

450
Lalit Modi shared unseen footage of slap gate scandal of ipl, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Lalit Modi: हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज करने को लेकर श्रीसंत की पत्नी भुनेश्वरी ने पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की कड़ी आलोचना की है। यह थप्पड़ कांड आईपीएल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में से एक है, मगर आज तक इसका रियल वीडियो किसी ने नहीं देखा था क्योंकि कैमरामैन का ध्यान उस समय श्रीसंत पर गया जब उनकी आंखों में आंसू थे। अब इस कांड के 17 साल बाद ललित मोदी ने अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी का ध्यान खींचा।

श्रीसंत की पत्नी ने बताया घिनौना और अमानवीय

श्रीसंत की पत्नी भुनेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ललित मोदी और माइकल क्लार्क शर्म करो। आप लोग इंसान भी नहीं हैं कि सिर्फ अपनी सस्ती लोकप्रियता और विचारों के लिए 2008 की किसी घटना को घसीट रहे हैं। श्रीसंत और हरभजन दोनों बहुत पहले ही आगे बढ़ चुके हैं; वे अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं, फिर भी आप उन्हें पुराने जख्मों में फिर से घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय।’ दरअसल, विवाद तब फिर से शुरू हुआ जब Lalit Modi क्लार्क के बियॉन्ड23 पॉडकास्ट पर आए और खुलासा किया कि उन्होंने 2008 के विवाद का एक अनदेखा फुटेज अपने पास रखा है। कथित तौर पर स्टेडियम के सुरक्षा कैमरों से ली गई यह क्लिप शो के दौरान चलाई गई थी और कुछ ही देर में इस वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

PAK vs AFG: राशिद खान की तूफानी पारी बेकार, हारिस रऊफ के ‘चौके’ से जीता पाकिस्तान

वीडियो में दिखा 18 साल पुराना अनदेखा सच

Lalit Modi द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखने को मिल रहा है जब मैच खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं तभी हरभजन सिंह श्रीसंत को उल्टे हाथ का तमाचा मारते हैं। घटना के तुरंत बाद, श्रीसंत मैदान पर फूट-फूट कर रोने लगे, यह दृश्य प्रसारण कैमरों में कैद हो गया। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान सहित टीम के साथी और विपक्षी खिलाड़ी उन्हें शांत करने दौड़े। इस विवाद को थप्पड़-कांड का नाम दिया गया। हरभजन पर इस हरकत के चलते बैन भी लगा था। हालांकि उन्हें आज भी अपनी गलती का पछतावा है।

Share this…