Nations Cup 2025 : भारत ने ताजिकिस्तान को दी 2-1 से मात, टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत

620
Advertisement

हिसोर (ताजिकिस्तान)। Nations Cup 2025 : भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम ने अपने CAFA Nations Cup 2025 अभियान की दमदार शुरुआत की। शुक्रवार को हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने मेज़बान ताजिकिस्तान को 2-1 से पराजित किया। ब्लू टाइगर्स ने मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की और पहले ही 12 मिनट के भीतर दो गोल दाग दिए। चौथे मिनट में अनवर अली ने गोल किया, जबकि इसके ठीक एक मिनट बाद (5वें मिनट) संदेश झिंगन ने भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।

ताजिकिस्तान की वापसी की कोशिश, गुरप्रीत संधू ने बचाई पेनल्टी

Nations Cup 2025: भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान, गुरप्रीत की वापसी; सुनील छेत्री बाहर

पहले हाफ के 22वें मिनट में शाहरोम सामिएव ने ताजिकिस्तान के लिए शानदार गोल कर अंतर कम किया। इसके बाद दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने भारत पर लगातार दबाव बनाए रखा। इसका फायदा भी टीम को मिला। मैच के 69वें मिनट में विक्रम प्रताप सिंह ने रूस्तम सोइरोव को बॉक्स के अंदर फाउल किया। इस पर रेफरी ने ताजिकिस्तान को पेनल्टी प्रदान की। ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम बराबरी हासिल कर लेगी। लेकिन भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने सोइरोव की किक पर शानदार बचाव कर पेनल्टी को विफल कर दिया और मैच में भारत की बढ़त को बरकरार रखा।

ग्रुप-बी में भारत की मजबूत शुरुआत

Nations League: सेमीफाइनल में स्पेन, जर्मनी बाहर

CAFA Nations Cup 2025 में भारत ग्रुप-बी में है, जिसमें ताजिकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान शामिल हैं। भारत अब अपना अगला मुकाबला 1 सितंबर को ईरान के खिलाफ खेलेगा, जबकि अफगानिस्तान से भिड़ंत 4 सितंबर को होगी।

Pro Kabaddi League: दो रोमांचक मुकाबलों ने जीता फैंस का दिल, पहले ही दिन टाई ब्रेकर से जीती पुनेरी पलटन

Nations Cup 2025 का प्रारूप

  • ग्रुप-ए: उज्बेकिस्तान, किर्गिज़ रिपब्लिक, तुर्कमेनिस्तान, ओमान

  • ग्रुप-बी: भारत, ताजिकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान

  • प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल प्लेऑफ (8 सितंबर) में जगह बनाएंगी।

  • ग्रुप के उपविजेता दुशांबे में 8 सितंबर को तीसरे स्थान के मुकाबले में खेलेंगे।

  • दोनों ग्रुप विजेता ताशकंद में फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

Share this…